अनाथों की दिवाली होगी रोशन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha District कुछ ही दिनों बाद साल का सबसे बड़ा त्यौहार दिपावली आ रहा है़। ऐसे में श्री छाया बालगृह इस अनाथालय के बच्चे अपनी दिवाली को रोशन करने में जुट गए है़। दीए, ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए जा रहे है़ं। अनाथालय में लगातार 9वें वर्ष दीए व ग्रीटिंग कार्ड्स बिक्री प्रदर्शनी के स्टॉल्स लग गए है़ं। अनाथालय को मदद पहुंचाने शहरवासी खरीदी करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे है़।
नालवाडी स्थित श्री छाया व उष:काल बालगृह में पिछले 9 वर्ष से मिट्टी के दिए व ग्रीटिंग कार्ड तैयार करने का अभिनव उपक्रम चलाया जा रहा है़। इससे बच्चों की कला को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही दीपावली पर मिठाई व नये कपड़े खरीदी करने मदद मिल रही है़। इस उपक्रम के लिए व्यवस्थापन की ओर से स्थानीय कुम्हार से मिट्टी के दिए व नागपुर से रंग खरीदी कर लाए गए़। इसके बाद बच्चों द्वारा मिट्टी के दिए पर आकर्षक कलाकृति साकार की गई़।
श्री छाया व उष:काल बालगृह में 7 से 18 उम्र गुट के करीब 60 अनाथ बच्चे है़।जिसमें 35 लड़के व 25 लड़कियों का समावेश है़। नवरात्रि से ही बाल गृह में मिट्टी के आकर्षक दीए बनाने का कार्य शुरू है़। रंग बिरंगी दीए की बिक्री के लिए बाल गृह में प्रदर्शनी लगाई गई है़। इसकी बिक्री से आने वाली रकम से बच्चों को मिठाई, कपड़े, पटाखे खरीदी कर दीपावली मनाई जाएगी। उसी प्रकार शहर के अन्य बालगृह में भी इस प्रकार के उपक्रम चलाए जा रहे है़ं।
बेसहारा बच्चों का जीवन दुखों, संकटों से घिरा रहता है़। वहीं शहर में एनजीओ के माध्यम से चलाए जा रहे बाल गृहों में उन्हें अपने अधिकार की छत मिल रही है़। शहर में तीन बालगृह में बडी संख्या में अनाथ बच्चों को सहारा मिल रहा है़। इन दिनों निजी संस्थाओं के माध्यम से चलाए जा रहे बाल गृहों की आर्थिक हालत कमजोर है़। सरकार से मिलने वाला अनुदान समय पर नहीं आता, यह वास्तविकता है़। नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं की ओर से मिल रही मदद के कारण ही जैसे तैसे इन बाल गृहों का गुजारा चल रहा है़। ऐसे में बाल गृहों को इन दिनों मदद की जरूरत है़।
ये भी पढ़े: डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, जहां जॉब के साथ कर सकते हैं पढ़ाई
श्री छाया बाल गृह की अधीक्षक रूपाली फाले ने कहा कि दीपावली तक नालवाडी स्थित श्री छाया बालगृह में दीए व ग्रीटिंग कार्ड्स बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है़। सुबह से शाम 7 बजे तक बाल गृह में प्रदर्शनी को भेंट देकर दीए व ग्रीटिंग कार्ड्स खरीदी का शहरवासी लाभ लेकर सहयोग करें।