
मुंबई: बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें सामने आ रही हैं कि नुसरत की दूसरी शादी भी टूटने के कगार पर पहुंच गई है। उनके पति और बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता ने हाल ही में नुसरत को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।
पिछले कुछ समय से यश और नुसरत के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही थीं। हालांकि, दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक साथ एक इवेंट में रैंप वॉक करने वाले थे, लेकिन यश उस इवेंट में नजर ही नहीं आए। अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यश की अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पूनम के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं, जो नुसरत को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा।
जानकारी के मुताबिक, यश और नुसरत दोनों की ये दूसरी शादी है और इस कपल का एक बेटा भी है। लेकिन आपसी मतभेदों के चलते इनका रिश्ता अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है। यही वजह मानी जा रही है कि यश ने नुसरत को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया।
तुर्की में नुसरत ने रचाई थी शादी
बता दें, नुसरत की पहली शादी भी कम विवादों में नहीं रही थी। साल 2019 में उन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। लेकिन बाद में नुसरत ने खुद इस शादी को अवैध बताया था क्योंकि तुर्की में हुई शादी को भारत में कानूनी मान्यता नहीं मिली थी। 2020 में दोनों अलग हो गए थे।
ये भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 के सेट पर दोबारा घायल हुईं रीम शेख, पहले भी जल चुका है एक्ट्रेस का चेहरा
सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई। निखिल जैन ने साफ इनकार कर दिया था कि वे बच्चे के पिता हैं। 26 अगस्त 2021 को नुसरत ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लीक हुआ, जिसमें पिता का नाम देबाशीष गुप्ता दर्ज था, जो कि यश दासगुप्ता का असली नाम है।
बेटे के बाद रिश्ते को किया था ऑफिशियल
बताया जाता है कि नुसरत और यश ने 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, लेकिन बेटे के जन्म के बाद ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया। अब 2025 में इस रिश्ते पर तलाक की अटकलें शुरू हो हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस एक बार फिर नुसरत की निजी जिंदगी को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।






