रीम शेख (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नहीं, बल्कि चोट है। 22 साल की रीम शेख इन दिनों फेमस टीवी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रही हैं, जिसे कॉमेडी क्वीन भारती सिंह होस्ट कर रही हैं। इस शो में सेलेब्स जहां एक तरफ अपने कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं, वहीं एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगा रहे हैं।
हाल ही में रीम शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके पैर में पट्टी बंधी नजर आ रही है। यह चोट उन्हें लाफ्टर शेफ्स 2 के शूट के दौरान लगी है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “लाफ्टर शेफ शूट करने के बाद बस नॉर्मल चीज।” इस पोस्ट के बाद फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
पहले भी जल चुका है एक्ट्रेस का चेहरा
ऐसा पहली बार नहीं है जब रीम को इस शो के सेट पर चोट लगी हो। लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में भी एक हादसा हुआ था, जिसमें उनके चेहरे पर गर्म चीनी के छींटे पड़ गए थे। इस हादसे के चलते उनका चेहरा बुरी तरह जल गया था और वह मानसिक रूप से काफी डर गई थीं। उस समय रीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गर्म चीनी का असर ऐसा था जैसे चेहरे पर कांच के टुकड़े गिर गए हों। किसी ने उनके ऊपर तुरंत पानी डाल दिया, लेकिन जलने पर ऐसा करना सही नहीं होता।
रीम ने यह भी बताया था कि उस हादसे के बाद उन्होंने खुद से सवाल किया कि आखिर ऐसा सिर्फ उनके साथ ही क्यों हुआ। हालांकि, उस कठिन समय में उनका परिवार और उनकी दोस्त जन्नत जुबैर उनके साथ मजबूती से खड़े रहे।
ये भी पढ़ें- अब ऐसी दिखने लगीं बिपाशा बसु, पहली नजर में देखकर नहीं होगा यकीन, देखें वायरल PHOTOS
इन टीवी शोज में आ चुकी हैं नजर
आपको बता दें कि रीम शेख ने टीवी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। उन्होंने तुझसे है राबता, तेरे इश्क में घायल, फना और अशोक सम्राट जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है। रीम की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और लोग न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनकी रियल लाइफ स्ट्रेंथ के भी कायल हैं। फिलहाल रीम ठीक हैं और शो की शूटिंग में फिर से जुट गई हैं।