नई प्रभाग रचना से कहीं खुशी-कहीं गम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: चुनाव की घोषणा के बाद नगर परिषद द्वारा नए से प्रभाग रचना प्रारूप तैयार किया गया है़। सोमवार 18 को नगर परिषद की प्रशासकीय इमारत में नोटिस बोर्ड के जरिए प्रारूप घोषित किया गया़। इस प्रभाग रचना पर 31 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे़।अपना प्रभाग कहां से टुटा व कहां जुड़ गया, यह देखने नप के पूर्व नगरसेवकों के साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई थी़। दौरान प्रारूप को लेकर कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल दिखाई दिया।नए प्रारूप के अनुसार 20 प्रभाग रहेंगे़ जिसमें एक प्रभाग में 2 इस प्रकार कुल 40 नगरसेवकों की संख्या रहेगी़। प्रभाग क्रमांक एक में जनसंख्या 5184 है़ं जिसमें अनु जाति 210, अनु.जमाति 195 का समावेश है़।
प्रभाग 1 में आर्वी रास्ता कॉम्प्युटर सर्वीसेस, ओल्ड म्हाडा कालोनी, आर्वी नाका, महालक्ष्मी प्लाय एन्ड फर्निचर, कोटेवार का मकान, वानखेड़े का मकान, हनुमान टेकड़ी है़। प्रभाग 2 की जनसंख्या 5304 है़ं जिसमें अनुसूचित जाति के 258, अनुसूचित जमाति के 199 का समावेश है़। इस प्रभाग में आर्वी नाका, भेंडे का कार वॉशिंग सेंटर, सावरकर उद्यान, पावडे नर्सिंग होम, नगर परिषद नाला, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक आता है़। प्रभाग 3 की जनसंख्या 5074, जिसमें अनुसूचित जाति के 360, अनुसूचित जमाति के 310 का समावेश है़।
प्रभाग 4 की जनसंख्या 4779, अनु जाति 122, अनु.जमाति 212 तथा इस प्रभाग में छत्रपति संभाजी उद्यान, होंडा शोरूम, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक है़। प्रभाग 5 की जनसंख्या 5414, अनु.जाति 1050, अनु.जमाति 220 का समावेश है़। प्रभाग 6 की जनसंख्या 5443, अनुसूचित जाति 641, अनु.जमाति 330 तथा इसमें इंदिरा गांधी प्रतिमा, आरती चौक, पुलिस ग्राउंड, समाज कल्याण कार्यालय, महिला आश्रम का समावेश है़। प्रभाग 7 की जनसंख्या 4991, अनु.जाति 394, अनु.जमाति 146 तथा इसमें पावडे नर्सिंग होम, बालाजी डेकोरेशन, होटेल रामकृष्ण, सुखकर्ता मेडीकल का समावेश है़।
प्रभाग 8 जनसंख्या 5291, अनु.जाति 51, अनु.जमाति 81 तथा इसमें वैष्णवी कॉम्प्लेक्स, लोक महाविद्यालय, तुकड़ोजी शाला, स्वावलंबी मैदान है़। प्रभाग 9 जनसंख्या 4176, अनु़ जाति 241, अनु.जमाति 193 तथा इसमें गावंडे का मकान, ठाकुर डेअरी, तापडिया का मकान, उत्कर्ष गार्डन, ठोंबरे का मकान है़। प्रभाग 10 की जनसंख्या 5669, अनु.जाति 65, अनु.जमाति 266 तथा इसमें श्रीनिवास गार्डन, निर्मल उज्वल सोसायटी, श्रीकृष्ण एजंसी, ठेवठा का मकान, जसवंत कॉम्प्लेक्स, उमरे मेडीकल, आईसीआईसीआई एटीएम आता है़। प्रभाग 11 जनसंख्या 5623, अनु.जाति 63, अनु.जमाति 129 तथा इसमें यादव कॉम्प्लेक्स ठाकरे मार्केट चौक, बजाज चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, बजाज वाचनालय, गुलशन होटल, भलमे नर्सिंग आता है़।
ये भी पढ़े: अतिदुर्गम आंबेझरी समेत 15 गांवों के लिए बससेवा शुरू, नागरिकों ने ढोल-नगाडों के साथ किया बस का स्वागत
प्रभाग 12 जनसंख्या 5477, अनु.जाति 573, अनु.जमाति 1199, हिरो इलेक्ट्रिकल्स, उदय इंनिजिअरिंग, बजाज कालेज, खादी ग्राम उद्योग आता है़। प्रभाग 13 जनसंख्या 5623, अनु.जाति 390, अनु.जमाति 169 तथा कुटेमाटे नाले के पास, बजाज चौक, नागपुर रेलवे लाईन, वर्धा-मुंबई रेलवे लाइन, अजय महाबुद्धे मकान, पैंथर चौक, अहेर मकान है़ प्रभाग 14 जनसंख्या 5124 अनु.जाति 578, अनु.जलमाति 260 तथा इसमें जुगनाके, भुते, जैन व माटे का मकान, छात्रावास आता है़ प्रभाग 15 जनसंख्या 5659, अनु.जाति 2167, अनु.जमाति 136 तथा इसमें पानी की टंकी, आरबीआय खुली जगह, रेलवे कार्टर, विशाल ट्रेडर्स, आरबीआय कार्टर आता है़।
प्रभाग 16 जनसंख्या 5046, अनु.जाति 1523, अनु.जमाति 166 तथा इसमें रेलवे इंजिन ऑफिस, रेलवे दादरा, सिनिअर इंजिनिअर वर्कशॉप, रेलवे गेट 1 आता है़। प्रभाग 17 जनसंख्या 4836, अनु.जाति 1068, अनु.जमाति 324 तथा इसमें बोरगांव नाका, कोचर ग्राउंड, शिवाजी शाला, छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान, नुरी मस्जिद, हिंगनघाट रोड रेलवे पुल आता है़। प्रभाग 18 जनसंख्या 4850, अनु.जाति 846, अनु.जमाति 183 तथा इसमें कृउबास , शिवनगर, जाकिर हुसेन कालोनी, चमत्कारी हनुमान मंदिर, एमएसईबी ऑफीस, मॉडर्न हाईस्कूल, हनुमान नगर है़। प्रभाग 19 में जनसंख्या 4871, अनु.जाति 1993, अनु.जमाति 197 तथा इसमें जेतवन बुद्ध विहार, रेलवे पुल, आनंदनगर, हनुमान मंदिर आता है़। प्रभाग 20 में जनसंख्या 4924, अनु.जाति 3521, अनु.जमाति 241 तथा इसमें सेवाग्राम रेलवे स्टेशन, अनुपम कन्स्ट्रक्शन, बुद्ध विहार, वेअर हाऊस आता है़।