गणेशोत्सव के लिए सज गया बाजार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: बुधवार 27 अगस्त से गणेशोत्सव आरंभ होने जा रहा है़। अपने लाडले बाप्पा के स्वागत के लिए गणेश भक्त तैयारियों में जुट गए है़ं शहर का बाजार साजसज्जा की विविध सामग्री से सज गया है़। इस बार आर्टिफिशीयल फूलों की मांग अधिक है़। मुख्य बाजार के साथ ही आर्वी नाका, बैचलर रोड स्थित दुकानों में ग्राहकों की भीड़ हो रही है़। श्रीगणेशजी के आगमण के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है़। घरों में विविध डेकोरेशन व झांकियां आदि साकार की जा रही है़। पहले थर्माकोल के मंदिरों के डोकोरेशन सेट तैयार किए जाते थे़ लेकिन अब आर्टिफिशीयल फूलों से साजसज्जा का प्रचलन है़।
ग्राहकों की मांग को देखते हुए व्यवसायियों द्वारा डेकोरेशन की विविध वस्तुएं बिक्री के लिए रखी है़। जिसमें आर्टीफिशीयल रंगेबिरंगी फूलों के साथ ही, पेडों की पत्तियां आदि का समावेश है़। इन आर्टीफिशीयल फूलों की खरीदी के लिए ग्राहकों का अधिक रुझान दिखाई दे रहा है़। उसी प्रकार मूर्तिकारों के यहां गणेशजी की प्रतिमा को सजाने का कार्य गणेशभक्त स्वयं करते दिखाई दे रहे है़ं। मूर्तियों के लिए फेटे, चुनरी, विविध रत्न, आभूषण आदि खरीदी करने शहर के पत्रावली चौक परिसर में बडी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे है़। गणेशोत्सव के मद्देनजर इलेक्ट्रीकल्स दुकानों में लाइटिंग, झूमर आदि आकर्षण का केंद्र बन रहे है़। गणेशजी के स्वागत की तैयारी में गणेशभक्त कोई भी कसर नहीं छोडना चाहते है़।
विविध पूजा सामग्री में एक से बढकर एक सुगंधित अगरबत्ती व धूप बाजार में है़। जिसमें लोकल बचतगट समुहों द्वारा निर्मित धूप व अगरबत्ती के साथ ही कपूर व अन्य वस्तुएं बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है़। इस पूजा की सामुग्री के साथ ही अन्य साजसज्जा की वस्तुओं का समावेश है़। ग्राहक लोकल सामग्री को पसंद कर रहे है़। जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है़।
ये भी पढ़े: रेलवे उड़ानपुल बंद, ट्रैफिक जाम, यातायात सुचारू करने के लिए ट्राफिक कर्मियों के छूटे पसीने
व्यवसाई पंकज शर्मा ने कहा कि विविध रंगों के आर्टिफिशीयल फूल, पत्तियां, गणेशजी की प्रतिमा सजाने स्टोन्स, चुनरी आदि वस्तुओं की खरीदी करने ग्राहकों का रूझान बहुत जादा है़। पाईप से बने मंदिर को ग्राहक पसंद कर रहे है़।