
हर्षवर्धन राणे और अहान पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Ek Deewane Ki Deewaniyat VS Saiyaara: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शानदार सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। फिल्म की सफलता के साथ अब सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ी है कि हर्षवर्धन राणे और अहान पांडे में कौन बेहतर है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, जिसमें ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के हर्षवर्धन और ‘सैयारा’ के अहान पांडे की तुलना की जा रही है। वीडियो में दोनों की तस्वीरें साथ दिखाई गई हैं। हर्षवर्धन की फोटो के ऊपर ‘सिंसेयर’ और अहान की फोटो पर ‘वुमनाइजर’ लिखा गया है। कैप्शन में लिखा है, “इंटरनेट ने डिक्लेयर कर दिया है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का हीरो ‘सैयारा’ के मेल लीड से बेहतर है।”
इस तुलना पर खुद हर्षवर्धन राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही रील शेयर करते हुए लिखा कि “दोस्तों, मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करता हूं… प्लीज इसे बंद करें।” उनका यह जवाब उनके विनम्र स्वभाव को दर्शाता है। उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी तरह की तुलना या नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है और इसमें हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। करीब 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और सुपरहिट की राह पर है। वहीं, अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे हैं, ने इस साल मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और अहान की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई।
ये भी पढ़ें- ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाका जारी, ‘थामा’ को पछाड़ फिल्म ने 11वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन
हर्षवर्धन राणे को पहली पहचान 2016 की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से मिली थी। हालांकि, यह फिल्म उस वक्त फ्लॉप रही, लेकिन इसकी री-रिलीज ने उन्हें नया मुकाम दिलाया। अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि टैलेंट हमेशा अपनी जगह बना लेता है, तुलना से नहीं, काम से।






