
लायन्स क्लब का 26वां पदग्रहण समारोह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: ब्रम्हपुरी (सं)लायन्स क्लब ब्रम्हपुरी का 26 वां वार्षिक पदग्रहण समारोह धूमधाम और विधिपूर्वक संपन्न हुआ। यह भव्य कार्यक्रम स्थानिक स्व. हिरालालजी भैय्या सभागृह, ने.हि. महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर लायन्स क्लब के उप-प्रतिपाल (2025-26) लायन एम.जे.एफ. डॉ. अरुण चतुर्वेदी विशेष अतिथि और शपथग्रहण अधिकारी के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने लायन इंजी. गणेश समृतवार को क्लब के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
साथ ही, सचिव पद की शपथ लायन किरण झाडे, कोषाध्यक्ष पद की शपथ लायन अर्चना मोहरकर, उपाध्यक्ष पद की शपथ लायन डॉ. गिरीष भुयार सहित अन्य पदाधिकारियों को दिलाई गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन एम.जे.एफ. इंजी. शैलेंद्र रॉय और डीस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन लायन इंजी. रामकुमार झाडे ने मार्गदर्शन किया।
लायन इंजी. शैलेंद्र रॉय ने क्लब के नए सदस्यों को खेस्रालेस पहनाकर सदस्यता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष लायन इंजी. अरविंद खोकले ने कार्यभार नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन गणेश समृतवार को सौंपा। समारोह के दौरान अतिथियों का उनके विशेष कार्यों और योगदान के लिए स्मृतिचिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। प्रमुख उपस्थितियों में ने.हि.. महाविद्यालय के प्राचार्य शेकोकर, लायन अवनीकालजी वर्मा, लायन रवि राऊत (चंद्रपुर) और रश्मी पेशने शामिल थीं।
मोतियाबिंद शिबिर के प्रायोजक वसंतराव कावले, लायन एम.जे.एफ. प्रा. उमेश मिश्रा, लायन एम.जे.एफ. प्रा. विनोद नरड और लायन रामकुमार झाडे का भी सम्मानपूर्वक सत्कार किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष गणेश समृतवार ने अपनी आगामी योजनाओं और लक्ष्य की रूपरेखा समारोह में प्रस्तुत की। प्रा. विनोद नरड ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया, और अंत में सचिव लायन किरण झाडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. विजयकुमार खंडाते ने किया। इस कार्यक्रम की सफलता में लायन ज्योति कावले, लायन साधनादेवी केलझरकर, लायन अल्का खोकले, लायन तानाजी मोहरकर, प्रा. शंकरराव केलझरकर, डॉ. श्रीकांत गेडाम, डॉ. सुमीत जायस्वाल, प्रियंका जायस्वाल, अर्चना खंडाते, हेमलता नागपूरकर, अखिलेश नागपूरकर और क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगणों का सराहनीय योगदान रहा। इस समारोह में लायन्स सदस्य परिवार और आमंत्रित गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की।






