बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
श्रीनगर: भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। ये बीजेपी की छठी लिस्ट है। इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं, जिसमें से पांच मुस्लिम उम्मीदवार हैं। पार्टी ने कठुआ विधानसभा सीट से डॉ. भरत भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है।
इस लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, बांदीपोरा से नसीर अहम लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान और सोनावारी से अब्दुल रशीद खान को टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें:-कोलकाता कांड पर खफा TMC सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, खोली पार्टी की असलियत
जारी लिस्ट में अन्य उम्मीदवारों में से आर. एस. पठानिया को ऊधमपुर पूर्व, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंद भगत को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/fNtB5UYhZ5
— BJP (@BJP4India) September 8, 2024
2014 के चुनाव तक 87 सीटें हुआ करती थीं
जम्मू और कश्मीर वर्तमान में कुल 90 विधानसभा सीटों वाला राज्य हैं। जिसमें से 47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू रीजन में हैं। वहीं परिसीमन से पहले की बात करें तो 2014 के चुनाव तक जम्मू और कश्मीर में 87 सीटें हुआ करती थीं, जिनमें 37 सीटें जम्मू और 46 सीटें कश्मीर में थीं। चार सीटें लद्दाख में भी थीं जो कि अब राज्य के दर्जे में बदलाव के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है। इसके बाद हुए परिसीमन में जम्मू में छह और कश्मीर में एक सीट बढ़ी है।
ये भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, तीन दिवसीय है यात्रा
कब है जम्मू कश्मीर में चुनाव
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां तीन चरणों में चुनाव होने हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डालेंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।