जम्मू-कश्मीर की जेलों पर हमले का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले की जांच के बीच जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी साजिश का खतरा मंडराने लगा है। खबर है कि केंद्र शासित प्रदेश की जेलों पर हमले की खुफिया जानकारी है। इधर, सुरक्षाबलों को पुंछ में भी आतंकियों का ठिकाना मिला है, जहां से टिफिन में आईईडी बरामद किए गए हैं। फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों ने संकेत दिया है कि जम्मू-कश्मीर की जेलों पर संभावित आतंकी हमला हो सकता है। इसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट में खुफिया इनपुट के हवाले से कहा गया है कि आतंकी जम्मू की कोट बलवाल जेल और श्रीनगर सेंट्रल जेल को निशाना बना सकते हैं। इन जेलों में बड़े आतंकियों से लेकर स्लीपर सेल के सदस्य तक बंद हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर जेलों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और किसी भी घटना से बचने के उपाय किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि डीजी (सीआईएसएफ) ने स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की थी। वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर की जेलों को सीआरपीएफ से लेकर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
वहीं दूसरी ओर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में पुंछ के सुरनकोट में आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीन आईईडी टिफिन बॉक्स में और 2 लोहे की बाल्टियों में थे।
Jammu & Kashmir | Hideout busted in Hari Marote village in Surankot sector of Poonch district with recovery of five IEDs, say Poonch Police
(Source: Poonch Police) pic.twitter.com/HO36EbKPza
— ANI (@ANI) May 5, 2025
एनआईए के सूत्रों ने पहले दावा किया था कि ऐसे संकेत हैं कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी दक्षिण कश्मीर में छिपे हुए हैं और सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि विश्वसनीय जानकारी है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। उनका कहना है कि संदेह है कि बैसरन में हमले के दौरान कुछ दूरी पर और भी आतंकी मौजूद थे और संभावित रूप से कवर फायर देकर आतंकियों को बचाने की कोशिश कर सकते थे।