सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: जून महीने में मानसून के प्रवेश के साथ ही देश में शुरू हुआ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
बता दें कि यह मौसम क्रम धीरे-धीरे कमजोर होकर 18 अगस्त की सुबह तक गुजरात पहुंच जाएगा और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बना रहेगा। जिसके चलते अगले 7 दिनों तक पश्चिमी भारत के गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में 17 से 19 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि 17 से 19 अगस्त तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन दिनों तापमान सामान्य के आसपास रहने की उम्मीद है।
यूपी में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। आईएमडी से मिली ताजा अपडेट के अनुसार, 16 से 22 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़ और बरेली ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 21-22 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाज़ीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में सभी सभी जिलों शनिवार को बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। भरतीय मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 4 दिनों तक मौसम में कोई ख़ास बदलाव नहीं होने वाला है। लेकिन 20 से 22 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इस बार मानसून ने उत्तराखंड में भीषण तबाही मचाई है। बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई। जबकि लगातार बारिश के कारण सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में जाना पड़ा। आईएमडी ने अब 16 और 17 अगस्त को राज्य में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें: मुंबई हुई पानी-पानी, भारी बारिश से ट्रेनों की रफ्तार थमी, सड़कें बनीं झील
मौसम विभाग की मानें तो अगले 7 दिनों तक नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्यों- असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। जबकि अरुणाचल प्रदेश में 17 अगस्त और 19 से 21 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।