सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: मानसून की रुखसती देश के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी लेकर आ गई है। दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी और बिहार तक इस चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर के रख दिया है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में हो रही उथल-पुथल के चलते कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 2 से 5 अक्टूबर तक पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 2 अक्टूबर को ओडिशा में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालाँकि, 30 सितंबर को हुई बारिश ने मौसम में कुछ बदलाव ला दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, कल राज्य में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 3 अक्टूबर को भी बादल छाए रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। 1 से 5 अक्टूबर के बीच राज्य में बारिश की संभावना है। बिहार में भी तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के चलते तटीय पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा में भयकारी बारिश होने वाली है। IMD ने यहां रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय में भी बहुत भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: मानसून की विदाई के बाद मौसम का यू-टर्न, नए सिस्टम से यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यहां कल यानी 2 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ मध्य से भारी बारिश हो सकती हैं। हालांकि, पड़ोस के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को ग्रीन जोन में ही रखा गया है।