आज का मौसम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Today Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक लगातार मॉनसून की बारिश हो रही है। कई राज्यों में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश से कई जिले प्रभावित हैं, जिस वजह से सरकार ने एहतियात के तौर पर 13 जिलों में आज स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी खराब मौसम के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के अलर्ट के कारण अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सात दिन तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है, जिससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिनभर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही, आज का तापमान सामान्य से करीब 2 से 4 डिग्री तक कम रहने की संभावना है।
#WATCH | Delhi wakes up to a fresh spell of rain over several parts of the National Capital. Visuals from ITO. pic.twitter.com/HJDAt8mtt7
— ANI (@ANI) August 25, 2025
उत्तराखंड में मौसम का हाल इस बार काफी खतरनाक बना हुआ है। पहाड़ी राज्यों, खासकर उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बरसात की वजह से कई जगहों पर पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरा, जिससे सड़क यातायात बार-बार बाधित हुआ, हालांकि प्रशासन की मदद से रास्ते खोले गए। पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। खासकर रुद्रप्रयाग, टेहरी, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। हालांकि, इसके बाद कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला थम सकता है और लोगों को दोबारा उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है। वहीं, 29 अगस्त के आसपास फिर से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: अगले 24 घंटे खतरनाक! UP-Bihar में आफत की बारिश, दिल्ली-राजस्थान पर भी खतरे की घंटी
बिहार में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बरसाती रहेगा। मॉनसून की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने राज्य के लगभग 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पूरे प्रदेश में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है, हालांकि इसके बाद मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ सकती है। राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में बीते दिन भी वर्षा दर्ज की गई थी। आज जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है, उनमें पटना, गया, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद,अरवल, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, जहानाबाद, शेखपुरा, मुंगेर, बांका,खगड़िया, लखीसराय, जमुई, भागलपुर और बेगूसराय शामिल हैं।