हैदराबाद- दिल्ली फ्लाइट को वापस लौटाया
हैदराबाद : देश भर में चल रही एयरलाइन्स की फ्लाइट्स में दिक्कत होती रहती है। दिक्कत से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को होती है। ताजा मामला हैदराबाद से दिल्ली आने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट का है। फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते उसे वापस लौटाना पड़ा।
इस मामले में सोशल मीडिया हैंडल- एक्स पर एक पोस्ट में, एयरलाइन ने कहा कि हैदराबाद से दिल्ली (HYD-DEL) के लिए उड़ान भरने के बाद विमान संख्या- UK880 को हैदराबाद (HYD) डायवर्ट किया गया है। फ्लाइट अपने प्रस्थान के एक घंटे के भीतर ही हैदराबाद लौट आई। विमान संख्या यूके-880 हैदराबाद से गुरुवार शाम करीब 06.35 बजे रवाना हुई थी और वापस लौटने के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
#DiversionUpdate: Flight UK880 from Hyderabad to Delhi (HYD-DEL) has been diverted to Hyderabad (HYD) due to maintenance requirements and is expected to arrive in Hyderabad at 1923 hrs. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) October 10, 2024
इसी साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुए सांसद दानिश अली ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने सुरक्षित होने के लिए ईश्वर का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने लिखा, अन्य यात्रियों के साथ ‘आधे घंटे तक तनावपूर्ण महसूस करता रहा। विमान आसमान में चक्कर लगा रहा था। दानिश अली ने एक्स पर बताया कि इंजन में आई खराबी के कारण हम आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाते रहे। आखिरकार पायलट ने हैदराबाद में आपातकालीन लैंडिंग कराई।’ यह आधे घंटे टेंशन से भरे हुए थे।
ख़ुदा का शुक्र है!
Today, It was an incredibly frightening experience being on #Vistara UK880 Hyderabad-Delhi flight. Just after take off an engine snag kept us circling in the sky for what felt like a very tense half-hour. Ultimately pilot made emergency landing at Hyderabad. pic.twitter.com/VTB6G6kTq4— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) October 10, 2024
जानकारी के अनुसार सुरक्षा उपायों की जांच के बाद विस्तारा के विमान संख्या यूके 880 को देर रात हैदराबाद से रवाना किया गया। फ्लाइट लगभग 02.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। दोबारा यात्रा शुरू होने के संबंध में एयरलाइन ने एक्स पर जारी एक अन्य पोस्ट में लिखा, उड़ान संख्या यूके 880, जिसे हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया था, हैदराबाद से रवाना हो चुकी है और इसके 0230 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं
फ्लाइट डिले और वापिस लौटाना के संबंध में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। 5 अक्टूबर को चैन्नई से मदुरै जा रही फ्लाइट को भी तकनीकी खराबी के चलते लौटाना पड़ा वहीं अगस्त महीने में एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान केबिन में दबाव की समस्या आ गई थी। समस्या के चलते विमान को बीच रास्ते से वापिस मुबंई लौट कर आना पड़ा। इस फ्लाइट में करीब 300 लोग सवार थे।