
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने फ्लाइट में पढ़ी हनुमान चालीसा (फोटो- सोशल मीडिया)
BJP MLA Hanuman Chalisa in flight viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अक्सर आपने मंदिरों या घरों में हनुमान चालीसा का पाठ होते देखा होगा, लेकिन क्या कभी जमीन से हजारों फीट ऊपर उड़ते हवाई जहाज में ऐसा नजारा देखा है? जी हां, दुबई जा रही एक फ्लाइट में अचानक भक्तिमय माहौल बन गया जब भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। अब यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
वीडियो में राजस्थान से हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य अपनी सीट पर खड़े होकर पूरे जोश के साथ हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ करते नजर आ रहे हैं। उनकी इस भक्ति को देखकर प्लेन में मौजूद अन्य यात्री भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके सुर में सुर मिलाने लगे। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग विधायक के परिवार के सदस्य और अन्य परिचित हैं, जो इस यात्रा में उनके साथ शामिल थे। फ्लाइट के अंदर का यह दृश्य देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
माननीय राजस्थान से भाजपा MLA बालमुकुंद आचार्य है जो अपनी भक्ति का प्रदर्शन हवा में पूरे हवा-हवाई तरीके से कर रहे हैं, पहले कुछ दूसरे धर्म के लोगों की भी इस तरह से पब्लिक प्लेस में भावनाएं प्रकट होने की तस्वीरें आती थी तो इनके PR वाले लड़के ने सही सलाह दी, उसकी सैलरी बढ़नी चाहिए। pic.twitter.com/TWs4T2zA1H — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) January 2, 2026
दरअसल, राजस्थान की भजनलाल सरकार के कई विधायक और भाजपा नेता नए साल का जश्न मनाने के लिए एक निजी विदेश दौरे पर निकले हैं। 1 जनवरी की सुबह एक विशेष डेलीगेशन ने हवाई जहाज से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान फ्लाइट के अंदर यह भक्तिमय माहौल देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डेलीगेशन में हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य के अलावा बांदीकुई से विधायक भागचंद टांकडा और वरिष्ठ नेता अनिता बघेल भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, विधायक भागचंद टांकडा अपने पूरे परिवार के साथ इस आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर गए हैं।
यह भी पढ़ें: पर्चे पर Rx लिखने वाले अब RDX लेकर घूम रहे, राजनाथ सिंह ने देश के लिए किसे बताया खतरे की घंटी?
यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। भाजपा विधायक और उनके साथियों का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सभी लोग भक्ति में लीन दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा प्रतिनिधिमंडल दुबई में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 8 जनवरी की रात को वापस भारत लौटेगा। तब तक फ्लाइट के अंदर गूंजी हनुमान चालीसा की यह गूंज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आसमान में इस तरह की भक्ति देखना वाकई एक अनोखा अनुभव है जो बताता है कि आस्था जगह और हालात नहीं देखती।






