सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही मानसूनी झमाझम ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार 02 सितंबर के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक प्रलय जैसी बारिश होने वाली है। जिसके चलते IMD ने 2 राज्यों ख़तरे की घंटी बजाने के साथ-साथ 11 अन्य राज्यों में चेतावनी जारी की है। तो चलिए जानते हैं कल कहां-कहां जोरदार बारिश होने वाली है…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को जोरदार बारिश देखने को मिली। इस बारिश ने एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत दी तो दूसरी तरफ, जलभराव ने समस्याएं पैदा कर दीं। वहीं, भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक कल यानी मंगलवार को भी यहां बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जिसके चलते राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
उत्तर-पश्चिमी राज्य पंजाब इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। जिसका असर हरियाणा से लगे सीमांत जिलों में भी देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी यहां बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही हरियाणा और चंडीगढ़ में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को जोरदार बारिश देखने को मिली। यह सिलसिला मंगलवार को भी चलने वाला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में IMD ने बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी वर्षा होने का अनुमान है। बिहार के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में एक तरफ पहले सी ही तबाही जारी है, तो दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी फिर से खतरे की घंटी बजा दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में IMD ने भयंकर बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया है तो जम्मू और कश्मीर में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: Nagpur Monsoon: अगस्त में टारगेट पूरा नहीं कर पाये बादल, रिकॉर्ड से काफी कम हुई बारिश
इन राज्यों के अलावा पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इन सभी राज्यों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।