सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: उत्तर पश्चिमी भारत में इन दिनो मॉनसून ने गदर काट रखा है। जम्मू-कश्मीर में जलजला है तो पंजाब सैलाब की चपेट में आ चुका है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हालात पहले से ही बदतर हैं। वहीं, राजस्थान लगातार मानसून की मार झेल रहा है।
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार 31 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक कल सात राज्यों में तबाही तो तीन राज्यों में महातबाही के आसार दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कल कहां-कहां घनघोर बारिश होने वाली है।
राजधानी दिल्ली में रविवार से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। यह सिलसिला सोमवार तक चलने वाला है। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बहुत भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जिन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने खतरे की घंटी बजाई है वह पहले से ही भंयकर मानसूनी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन तीनों ही राज्यों में रेड अलर्ट जारी करते हुए बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। इन राज्यों में बादल फटने जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार के लिए 4 और राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों पहले से मानसूनी मार झेल रहा राजस्थान भी शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और ओडिशा में घनघोर बारिश की आशंका जताई गई है। इन राज्यों में कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी भविष्यवाणी की गई है।
यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश से गोंदिया का इटियाडोह डैम फुल, पर्यटक बोले- ऐसा दृश्य पहली बार देखा
बात करें अन्य राज्यों के मौसम की तो गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के अलावा नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्यों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है।