मुंबई में बारिश के बाद हालात (सोर्स- IANS)
IMD Heavy Rain Alert: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण ‘मायानगरी’ में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। मुंबई के कई इलाकों में सोमवार को महज तीन घंटों में 90 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है।
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के साथ गुजरात भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 19 अगस्त को कोंकण और गोवा के घाट क्षेत्र के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 19 और 20 अगस्त को गुजरात में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते इलाके में भारी नुकसान का भा अनुमान है।
IMD ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण कल पूर्वी भारत में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ओडिशा में 19 और 22 व 24 अगस्त को, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20-22 अगस्त को, बिहार में 20-24 अगस्त को और विदर्भ में 19 और 20 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों तक पूरे क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ ऐसा ही हाल झारखंड का भी रहने वाला है।
बात करें उत्तर पश्चिम की तो जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में कल और 22-24 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और पूर्वी राजस्थान में 22-24 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पूरे पूर्वोत्तर के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
यह भी पढ़ें: आज का मौसम: उत्तर भारत में मॉनसून का असर जारी, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की आशंका
तटीय कर्नाटक के कुछ इलाकों में आज और कल अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में मंगलवार को बहुत अत्यंत जोरदार बारिश का अनुमान है। वहीं, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में 19-20 अगस्त तक बहुत भारी बारिश हो सकती है।