प्रधानमंत्री मोदी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार 30 मार्च को ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। बता दें कि, इस चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचारों को साझा करते हैं। मात्र 30 मिनट के इस रोचक कार्यक्रम ने बीते 30 अप्रैल 2023 को ही अपने 100 एपिसोड भी पूरे कर लिए थे।
जानकारी दें कि, ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इसमें वह राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर हल्के फुल्के ढंग में गहन बातचीत करते हैं। बता दें कि, ‘मन की बात’ कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। साल 2014 में 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। उस दिन विजयादशमी का दिन भी था।
PM मोदी इसके जरिए सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वच्छता, खेल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में उपलब्धियों, सरकार की विकास योजनाओं, और भारत की वैश्विक स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं। न केवल बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर बात होती है, बल्कि स्थानीय और सामाजिक परिवर्तन को लेकर हो रही कोशिशों का भी जिक्र होता है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम के पहले एपिसोड से लेकर अब तक PM मोदी ने कई बार ‘मन की बात’ में ऐसे मुद्दों को उठाया है, जो सीधे तौर पर आम भारतीय की जिंदगी से जुड़े होते हैं। डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, और हरित ऊर्जा जैसे अहम विषयों पर अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं।
वहीं एक और बात जो इसे खास बनाती है वो छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोक कलाकारों या सामाजिक कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत। प्रधानमंत्री उनके बारे में बताते हैं फिर उनकी आवाज रेडियो के माध्यम से पूरे भारत में पहुंचाते हैं।वह राष्ट्र की समृद्धि और विकास के लिए जनता के बीच एकजुटता और सहयोग के भाव पर भी बल देते हैं।
जानकारी दें कि, पिछली बार मन की बात का 119वें एपिसोड ने स्वस्थ देश के लिए मोटापे की समस्या से निपटने पर बल देते हुए रविवार को देशवासियों से खाने के तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आह्वान किया था। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की इस कड़ी में उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए कहा था कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है और बीते कुछ वर्षों में ऐसे मामले दोगुने हो गए हैं।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि वर्ष 2022 में दुनिया-भर में करीब 250 करोड़ लोगों का वजन आवश्यकता से भी कहीं ज्यादा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अधिक वजन या मोटापा कई तरह की परेशानियों को, बीमारियों को भी जन्म देता है लेकिन सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं।
PM मोदी ने तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने के साथ ही कहा था कि वह 10 लोगों से ऐसा करने का अनुरोध करें और फिर वे 10 लोग अन्य 10 व्यक्तियों को ऐसा करने की चुनौती दें। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और बॉक्सिंग खिलाड़ी निखत जरीन सहित कुछ अन्य हस्तियों के ऑडियो संदेश भी श्रोताओं को सुनाए और लोगों से मोटापे को कम करने या रोकने के लिए उपाय करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘‘खाने में तेल का कम उपयोग और माटापे से निपटना केवल निजी पसंद नहीं है बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। खान-पान में तेल का अधिक इस्तेमाल हृदय रोगों, मधुमेह और अत्यधिक तनाव जैसी ढेर सारी बीमारियों की वजह बन सकता है। अपने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव करके हम हमारे भविष्य को मजबूत, स्वस्थ और रोगमुक्त बना सकते हैं।”
जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आज 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के साथ-साथ 11 खास विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है। वहीं इनमें चीनी, तिब्बती, फ्रेंच, इंडोनेशियाई, बर्मी, बलूची, अरबी, फारसी, पश्तो, दारी, और स्वाहिली भी शामिल हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों के माध्यम से भी किया जाता है।
‘मन की बात’का आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी सीधा प्रसारण आज होगा। वहीं आज इसे आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के बाद इसका अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण होगा।
वहीं अदर दर्शक चाहे तो PM नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर इस कार्यक्रम को सीधे सुन सकते हैं। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके अपडेट आपको मिलेंगे। वहीं Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसके जरुरी अपडेट मिल जाएगी।