जम्मू के नरगोटा में चला सर्च ऑपरेशन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद जम्मू कश्मीर के नगरोटा मिलिट्री स्टेशन पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। रात के अंधेरे में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के तुरंत बाद सतर्क जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिससे दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। इस घटना में सिपाहियों को मामूली चोटें आई हैं। हालात को काबू में रखते हुए सेना ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्प्रभावी किया जा सके।
घटना की पुष्टि करते हुए सेना ने बताया कि यह कोशिश एलओसी पर सीजफायर के ऐलान के बाद हुई, जो इस बात का संकेत है कि सीमा पार से शांति का उल्लंघन अब भी एक गंभीर चिंता बना हुआ है। घुसपैठियों की संख्या और मंशा को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Soldier injured in firing at Nagrota Army station in Jammu, search ops underway to track intruder
Read @ANI Story | https://t.co/yhbX4WRI3e #Nagrota #Jammu #IndianArmy pic.twitter.com/ouaRBgaf1d
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2025
सतर्क संतरी की वजह से टली बड़ी अनहोनी
नगरोटा में तैनात जवान की मुस्तैदी ने संभावित खतरे को समय रहते पहचान कर उसे नाकाम कर दिया। उसने जैसे ही संदिग्ध हलचल देखी, तुरंत चुनौती दी, जिससे जवाबी फायरिंग शुरू हो गई और घुसपैठ की योजना विफल हो गई।
तलाशी अभियान जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षाबलों ने सभी संभावित रास्तों की नाकेबंदी कर दी है और ड्रोन से निगरानी तेज कर दी गई है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध तत्व क्षेत्र से बाहर न निकल सके। बता दें कि यह जानकारी भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स कोर की तरफ से देते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की तरफ से बताया गया कि नागरोटा सैन्य स्टेशन के पास घुसपैठ हुई है।