
कॉन्सेप्ट फोट (डिजाइन)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में तिरुपति लड्डू विवाद मामले की गुरुवार को टल गई है। इस मामले की अगली हेयरिंग अब शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को होगी। सॉलिसिटर जनरल ने सुनवाई को टालने की मांग की थी। जिस पर मुहर लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है।
आंध्र प्रदेश स्थिति तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई टाल दी है। शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख कल यानी शुक्रवार, 4 अक्टूबर की मुक़र्रर की है। सुनवाई के लिए साढ़े दस बजे का समय नियत किया गया है।
यह भी पढ़ें:- आंध्र की राजनीति में और कड़वाहट लाएगा ‘चर्बी वाला लड्डू’, जगन को होगा नुकसान तो किसे मिलेगा फायदा?
आपको बता दें कि सॉलीसिटर जनरल ने सुनवाई टालने की मांग की थी। जिस पर अमल करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। मामले में सॉलीसिटर जनरल को कोर्ट को बताना है कि केस की की जांच कौन करेगा। हालांकि अभी राज्य सरकार द्वारा गठित SIT जांच कर रही है।
तिरूपति प्रसाद में मिलावट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कल साढ़े दस बजे होगी सुनवाई। सॉलीसिटर जनरल ने सुनवाई टालने की मांग की थी। सॉलीसिटर जनरल को कोर्ट को बताना है कि मामले की जांच कौन करेगा! अभी राज्य सरकार द्वारा गठित SIT जांच कर रही है। #Tirumala… pic.twitter.com/dIWiqwWWw2 — Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) October 3, 2024
आंध्र प्रदेश सरकार के मुखिया चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी ने सबसे पहले एक रिपोर्ट साझा करते हुए 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डू के बारे में एक लैब की रिपोर्ट पेश करके आरोप लगा था कि मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी व फिश ऑयल का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:- Tirupati Laddu Controversy: कौन बनेगा ‘लड्डू कांड का मंगल पांडेय’, कितने जागरुक होंगे धर्म के पहरेदार..!






