
संबित पात्रा और मल्लिकार्जुन खऱगे (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर EVM सवालों के घेरे में है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मोदी जी या अमित शाह के घर पर ईवीएम रहने दो हमें मतपत्र चाहिए। अब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को जनता ने दरकिनार कर दिया है।
भाजपा सांसद पात्रा ने कहा, “कल (26 नवंबर) संविधान दिवस था और संविधान दिवस के अवसर पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ईवीएम हटाना है और बैलेट पेपर वापस लाना है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आप ईवीएम हटाएं या न हटाएं, जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है। लगभग हर राज्य के चुनाव में कांग्रेस को दरकिनार कर दिया गया है। महाराष्ट्र में तो उसका पूरी तरह सफाया हो गया है। एक तरफ महाराष्ट्र में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का सफाया हो गया है।
देश की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
‘EVM की वज से जीत रही भाजपा…RBM की वजह से हार रही कांग्रेस’
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पीएम मोदी के घर में ईवीएम मशीन है। हां, हम ईवीएम की वजह से जीत रहे हैं। ‘ई- ऊर्जा वी- विकास एम- मेहनत’…पीएम मोदी मशीन की तरह काम करते हैं। वहीं कांग्रेस आरबीएम की वजह से हार रही हैं। ‘आर- राहुल की बी- बेकार एम- मैनेजमेंट’…”
खड़गे के बायन से आश्चर्यजनकः पात्रा
पात्रा ने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईवीएम के कारण एससी-एसटी-ओबीसी और गरीब लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। क्या मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी के लोग सोचते हैं कि एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय इतना अनपढ़ है कि उन्हें ईवीएम में वोट करना नहीं आता? कांग्रेस की ऐसी सोच एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय का अपमान है।
ईवीएम पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग करते हुए आरोप लगाया कि “एससी, एसटी, ओबीसी और गरीब समुदायों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के साथ-साथ गरीब समुदायों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। ईवीएम को अलग रखें। हमें ईवीएम नहीं चाहिए। हमें बैलेट पेपर पर वोटिंग चाहिए। उन्हें मशीन अपने घर पर रखने दें, पीएम मोदी या अमित शाह के घर पर…तब हमें पता चलेगा कि बीजेपी-एनडीए कहां खड़े हैं।
महाराष्ट्र में हार पर ईवीएम पर तकरार
कांग्रेस प्रमुख की यह तीखी टिप्पणी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की करारी हार के तुरंत बाद आई है, जहां महायुति गठबंधन ने भारी जीत हासिल की और भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा की 280 में से 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है, जबकि उसके सहयोगी दलों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं हैं।(एजेंसी इनपुट के साथ)






