राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)
Aparna Yadav on Rahul Gandhi: मुलायम सिंह यादव की बहू और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष अपर्णा यादव ने लद्दाख हिंसा को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि राजनैतिक बवाल होना तय है।
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने लेह में हुए हिंसक प्रदर्शन के लिए रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लद्दाख के लेह में हिंसा के पीछे असली कारण राहुल गांधी का बयान है। जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के युवा, देश के विद्यार्थी और देश के जेन-जेड संविधान को बचाएंगे।
दिवंगत समाजवादी नेता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से गलत था। उन्होंने बच्चों को भड़काया है। अपर्णा यादव का यह बयान नया सियासी बवाल छेड़ सकता है।
Lucknow: On the ongoing protests in Leh, Uttar Pradesh Women’s Commission Vice Chairperson Aparna Yadav says, “It is very unfortunate. The statements made by Rahul Gandhi were completely wrong. He has incited children…” pic.twitter.com/8SHyvl0Ybi — IANS (@ians_india) September 25, 2025
18 सितंबर को राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “देश का युवा, देश के छात्र, देश की जेनरेशन Z संविधान की रक्षा करेगी, लोकतंत्र की रक्षा करेगी और वोट चोरी रोकेगी। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं। जय हिंद।” इस पोस्ट के ज़रिए राहुल गांधी ने जेनरेशन Z यानी युवाओं को देश का भविष्य बताया। उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वोट चोरी का ज़िक्र है।
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे छात्र प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने के बाद विवाद बढ़ गया। दो प्रदर्शनकारी महिलाएं, जिनकी पहचान अंचुक और अंचुक डोलमा के रूप में हुई है, प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गए और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से सभा में अशांति फैल गई, जिसके कारण लेह हिल काउंसिल भवन पर पथराव हुआ।
यह भी पढ़ें: जिसका डर था वही हुआ…सोनम वांगचुक पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, NGO की विदेशी फंडिग पर लगाया बैन
इसके अलावा, सैकड़ों छात्रों की भीड़ भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गई, जहां पथराव शुरू हो गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने लेह के भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। इसके साथ ही आरपीएफ के एक वाहन को भी आग लगा दी थी। फिलहाल लेह में कर्फ्यू लगा हुआ है और शांति बरकरार है।