कांग्रेस नेता राहुल गांधी व बीजेपी प्रवक्ता केसवन (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट ने सियासत की गलियां एक बार फिर से गर्म कर दी है। उनके बयान पर भाजपा के प्रवक्ता केसवन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राहुल गांधी की टिप्पणी को बेईमानी और कपटपूर्ण करार देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के प्रति वफादारी जैसे बोल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इस ऑपरेशन का जानबूझकर राजनीतिकरण कर रहे हैं और देश की सुरक्षा एजेंसियों की नीयत पर सवाल उठाकर राष्ट्रहित को ठेस पहुंचा रहे हैं। केसवन ने राहुल गांधी से उनके बयान की मंशा स्पष्ट करने को कहा है।
बीजेपी प्रवक्ता केसवन ने कहा कि जब देश के प्रतिनिधि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखा रहे हैं, तब राहुल गांधी उल्टे सुर में बोलकर सशस्त्र बलों और विदेश मंत्रालय की मेहनत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियों और विदेश मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया है, फिर भी राहुल गांधी संदेह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s tweet, BJP National Spokesperson CR Kesavan says, “Rahul Gandhi’s remarks are unscrupulous, insincere and untruthful. Rahul Gandhi, who is the nawab of negativity, is now sounding like a loyal mascot of Pakistan. A frustrated Rahul Gandhi… pic.twitter.com/HU2ylV6gsq — ANI (@ANI) May 23, 2025
BJP का राहुल गांधी पर हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल की टिप्पणी केवल झूठ और नकारात्मकता फैलाने का प्रयास है। उन्होंने राहुल को ‘नकारात्मकता के नवाब’ कहते हुए आरोप लगाया कि वह बेशर्मी से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। केसवन ने सवाल उठाया कि जब सभी राजनीतिक दल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने में जुटे हैं, तो राहुल इस समय ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं।
राहुल गांधी की मंशा पर उठे सवाल
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी का यह रवैया देश के सशस्त्र बलों का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल बिना किसी तथ्य या प्रमाण के ऑपरेशन पर सवाल उठाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष जरूरी है, लेकिन राहुल गांधी का रवैया रचनात्मक नहीं, बल्कि निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेतृत्व को साफ करना चाहिए कि राहुल गांधी के ऐसे बयानों का उद्देश्य क्या है।