कांग्रेस नेता राहुल गांधी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi’s security protocol: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वीवीआईपी (VIP) सिक्योरिटी प्रमुख सुनील जून ने सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। जिसमें पत्र में राहुल गांधी पर Z+ सिक्योरिटी के नियम तोड़ने और गंभीरता न बरतने का आरोप लगाया गया है।
सीआरपीएफ (CRPF) के वीवीआईपी (VIP) सिक्योरिटी प्रमुख सुनील जून ने 10 सितंबर को यह पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि, राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता नहीं बरतते हैं। जिस कारण से सिक्योरिटी एजेंसियां परेशान है। आरपीएफ अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी Z+ ASL सुरक्षा कैटिगरी के प्रोटेक्शन में आते हैं, लेकिन राहुल प्रोटेक्शन के नियमों का उल्लघंन करते है।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी पर सीआरपीएफ सिक्योरिटी के येलो बुक प्रोटोकॉल उल्लंघन कर बिना बताए विदेश यात्रा पर जाने का भी आरोप लगाया गया है। इसकी भी शिकायत सीआरपीएफ अधिकारी ने पत्र लिख कर की है। बता दें कि, राहुल गांधी को Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। जिसमें एविएशन सिक्योरिटी लायजन (ASL) भी शामिल है। ये देश की सबसे ऊंची सिक्योरिटी कैटेगरी है, इस सिक्योरिटी में सशस्त्र कमांडो, बुलेटप्रूफ गाड़ियां और स्टेट पुलिस का समन्वय होता है। लेकिन राहुल गांधी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत संभालेंगे महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
सीआरपीएफ (CRPF) का कहना है कि राहुल गांधी पिछले 9 महीनों में 6 बार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लघंन करते हुए विदेश यात्राएं कीं है। यह यात्राएं कब-कब की गई है।