
ब्राजीलियन मॉडल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Who Is Brazilian Model: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में फर्जी वोटर्स को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की वोटिंग लिस्ट में 25 लाख से ज्यादा फर्जी नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं, राहुल ने दावा किया कि एक ही चेहरे ने अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाला और वह चेहरा किसी भारतीय मतदाता का नहीं, बल्कि एक ब्राजीलियन मॉडल का है।
राहुल गांधी ने मंच पर एक बड़ी स्क्रीन पर एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “ये लेडी कौन है? सीमा, स्वीटी, सरस्वती या विलमा? लेकिन असल में ये तो ब्राजील की मॉडल निकली।” यह बयान सुनते ही सभा में मौजूद लोग हैरान रह गए। राहुल के मुताबिक, यह तस्वीर हरियाणा के कई पोलिंग बूथों की वोटिंग लिस्ट में अलग-अलग नामों से इस्तेमाल की गई थी।
लेकिन जब इस दावे की सच्चाई की जांच की गई, तो मामला बिल्कुल अलग निकला। राहुल द्वारा दिखाई गई तस्वीर असल में किसी मॉडल की नहीं, बल्कि एक ब्राजीलियाई फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो के पोर्टफोलियो की थी। जांच में पता चला कि वही तस्वीर Unsplash और Pexels जैसी रॉयल्टी-फ्री वेबसाइट्स पर भी मौजूद है, जहां कोई भी व्यक्ति इसे मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है।

यानि, जिस चेहरे को राहुल गांधी “ब्राजीलियन मॉडल” बता रहे थे, वो वास्तव में एक स्टॉक फोटो थी यानी ऐसी तस्वीरें जो व्यावसायिक या डिजाइनिंग उद्देश्यों के लिए किसी को भी उपयोग करने की अनुमति होती हैं। तस्वीर के नीचे किसी का नाम या पहचान नहीं थी, जिससे गलतफहमी की स्थिति बन गई।
हालांकि, राहुल गांधी ने अपने भाषण में यह जरूर दोहराया कि उनका मकसद सिर्फ एक उदाहरण देना था कि वोटिंग लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है। वहीं भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर दुष्प्रचार फैलाने और जनता को भ्रमित करने के आरोप लगे हैं।
ये भी पढ़ें- भीड़ में घिरीं मेक्सिको की राष्ट्रपति! अचानक पीछे से आया शख्स और फिर जो हुआ…VIDEO देख भड़क उठे लोग
अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग राहुल गांधी के दावे को राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाने का साहसिक कदम मान रहे हैं। एक बात तो तय है, हरियाणा की वोटिंग लिस्ट पर उठा ये विवाद अब सिर्फ राजनीतिक बहस नहीं रहा, बल्कि डिजिटल फोटोज और इंटरनेट की असली पहचान पर भी नया सवाल खड़ा कर गया है।






