शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च
नई दिल्ली : जहां एक तरफ पंजाब के किसान आज यानी रविवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर से फिर दिल्ली का तरफ कूच करेंगे। वहीं खबरों कि मानें तो, आज दोपहर 12 बजे यहां से 101 किसानों का जत्था रवाना होगा।
जानकारी दें कि , इसके पहले बीते शनिवार को पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि किसानों को उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है, लिहाजा 101 किसानों का एक समूह आज यानी आठ दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेगा।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Morning visuals from the Haryana-Punjab Shambhu Border where the farmers are protesting over various demands. A ‘Jattha’ of 101 farmers will march towards Delhi today at 12 noon according to farmer leader Sarwan Singh Pandher pic.twitter.com/8JuquKM6nV
— ANI (@ANI) December 8, 2024
इससे पहले बीते शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था।
बता दें कि, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं। इधर खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। किसानों का दावा है कि डल्लेवाल का आठ किलो वजन कम हो गया है।
दिल्ली की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Morning visuals from the Haryana-Punjab Shambhu Border where the farmers are protesting over various demands. A ‘Jattha’ of 101 farmers will march towards Delhi today at 12 noon according to farmer leader Sarwan Singh Pandher pic.twitter.com/NG9VfXL6cg
— ANI (@ANI) December 8, 2024
वहीं आज हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर रोका जाए और जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी आसानी हो। इस बीच बीते शनिवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में मीडिया को संबोधित करते हुए पंधेर ने कहा था कि, हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसूगैस के गोले दागे जाने के कारण 16 किसान घायल हो गए थे।
बताते चलें कि, नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद किसान आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। (एजेंसी इनपुट के साथ)