पीएम मोदी
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी का नारी शक्ति ने सिंदूर स्वागत किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। कार्यक्रम के सभी काम यानी सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं के हाथों में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कई बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्मारक में एक डाक टिकट भी जारी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं मां भारती को, भारत की मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं। आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें-बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं। उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ भारतीय दहाड़ रहे हैं कि अगर आप हम पर गोलियां चलाएंगे, तो हम गोलियों से जवाब देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि सिंदूर हमारी परंपरा में ‘नारी शक्ति’ का प्रतीक है। पहलगाम में आतंकवादियों ने न केवल भारतीयों का खून बहाया, बल्कि उन्होंने हमारी परंपराओं पर भी हमला किया। उन्होंने ‘नारी शक्ति’ को चुनौती दी। यह चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए घातक साबित हुई।
21 दिनों में यह 11वीं बार…मोदी के ‘दोस्त’ ने भारत को दी थी धमकी! ट्रंप के दावे पर बिफरी कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि अहिल्याबाई का एक प्रसिद्ध प्रेरक कथन है कि हमें जो कुछ भी मिला है, वह जनता द्वारा दिया गया ऋण है, जिसे हमें चुकाना है। आज हमारी सरकार इन्हीं मूल्यों पर काम करती है। हमारी सरकार महिला-नेतृत्व वाले विकास के विजन को विकास की धुरी बना रही है। लाखों महिलाएं पहली बार अपने घरों की मालिक बनी हैं।