नरेंद्र मोदी(फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वेव्स सिर्फ छोटा सा नाम नहीं है। ये एक लहर है, कल्चर की क्रिएटिविटी की, यूनिवर्सल कनेक्ट की। यह एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो आप जैसे हर कलाकार और क्रिएटर का है। यहां हर युवा एक नए क्रिएटिव आइडिया के साथ जुड़ेगा।
इस समिट में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स शामिल हुए। इसके भारत की बात करें तो साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार एक छत के नीचे एकत्रित हुए।
सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने पहुंचाया
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक मई है। 112 साल पहले 3 मई 1913 को भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल उनकी जयंती थी। उन्होंने कहा कि बीते एक सदी में सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया है।
दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया मोदी बोले-
उन्होंने आगे कहा कि वेव्स के इस मंच पर हमने भारतीय सिनेमा के दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है। पीएम ने कहा कि मैंने दुनिया के गेमिंग वर्ल्ड, म्यूजिक की दुनिया के से जुड़े लोगों से मुलाकात की। इस तरह की फील्ड से जुड़े लोगों के बीच भारत की कैपेबिलिटी और ग्लोबल कोलाबरेशन की बाते होती हैं।
ये क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड का समय
प्रधानमंत्री ने कहा कि कि क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड का सही समय है। लाल किले से मैंने ‘सबका प्रयास’ की बात कही है। आज मेरा ये विश्वास और पक्का हो गया है कि आप सभी का प्रयास आने वाले वर्षों में WAVES को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि दुनिया स्टोरी टेलिंग और स्टोरी खोज रही है। भारत के पास 5 हजार वर्षों की अपनी कहानियां हैं।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज होंगे सेशन में की-नोट स्पीकर
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, मोहनलाल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम “लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल” नामक पैनल में स्पीकर होंगे। इस सेशन को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। बाकी सेशन्स में आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स साथ ही एसएस राजामौली और एआर रहमान जैसे टॉप डायरेक्टर्स और मेकर्स भी शामिल होंगे।