मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा (Image- Social Media)
Parliament Monsoon Session: राज्यसभा में सोमवार को भी कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों ने हंगामा किया। सदन में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के साथ ही चुनाव आयोग के पक्षपात के मुद्दे को उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमें वोटिंग का हक संविधान से मिला है, उसे छीनने का हक किसी को नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग हमे धमका और डरा रहा है। खगरे ने वोट चोरी के आरोपों के संदर्भ में कहा कि चुनाव आयोग हमसे हलफनामा मांग रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस संबंध में हलफनामा भी दिया है। इस पर पीठासीन डॉ. सस्मित पात्रा ने कहा कि ये विषय से अलग बात है, ऐसे में ये रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।
बता दें कि सदन में भारतीय पोर्ट विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि चुनाव आयोग हमें धमकाता है तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। इस दौरान सदन में हंगामा होता रहा। इस मामले को लेकर सरकार की ओर से भी विरोध दर्ज कराया गया। इस मुद्दे को उठाने को लेकर नेता सदन और भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने नाखुशी जाहिर की। साथ ही नड्डा ने विपक्ष को गैरजिम्मेदार बताते हुए उनके रवैये की आलोचना की।
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने सदन में कहा कि सरकार ने सत्र के शुरू होने के वक्त ही कहा था कि हम किसी भी मुद्दे पर नियम सम्मत चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा कराई। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं करना चाहता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन के 69 घंटे बर्बाद हो गए।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु, महाराष्ट्र और OBC उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP का दांव, ‘INDIA’ लेगा टक्कर या करेगा सरेंडर?
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का ये गैरजिम्मेदार रवैये को देश देख रहा है। नड्डा ने इस दौरान कहा कि इसके लिए विपक्ष की जितनी आलोचना की जाए वह कम है। नड्डा ने कहा कि ये पार्टी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं।