पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, फोटो - सोशल मीडिया
नवभारत डिजिटल डेस्क : पाकिस्तानियों का बयान किसी जोक से कम नहीं होता। ये हम नहीं कर रहे हैं, आप खुद इंटरनेट पर पाकिस्तानियों की स्टेटमेंट को खंगाल सकते हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का मजाक बन गया है।
दरअसल, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक बार फिर 9 मई दिन शुक्रवार को बिना लॉजिक का जवाब दे दिया है। इस बार पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के नए बयान को लेकर देश-दुनिया में खूब खिल्ली उड़ रही है। अजीबो-गरीब तर्क देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय ड्रोनों को नहीं रोका, ताकि उनकी सैन्य संपत्तियों के सटीक स्थानों का खुलासा न हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आसिफ को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा है कि कल का ड्रोन हमला मूल रूप से हमारी लोकेशन जानने के लिए किया गया था। इसीलिए उन्हें रोका नहीं गया, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हो जाए। पाकिस्तानी मंत्री की इस टिप्पणी का उनके ही देश में मजाक उड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तान का राजनैतिक नेतृत्व मानसिक रूप से दिवालिया है चुका है। जब वहां का डिफेंस मिनिस्टर अपनी संसद में यह कहे की भारतीय ड्रोन को इसलिए नहीं मार गिराया ताकि वो अपनी लोकेशन(?) छुपा सके! pic.twitter.com/LowzmkbjlI — Pushker Awasthi 🇮🇳 (@pushkker) May 9, 2025
भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब कैबिनेट की हुई हाई लेवल मीटिंग, लिए गए ये अहम फैसले
वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिया झटका, अब सिंधु जल समझौते को लेकर कहां जाएगा PAK बेचारा
आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि एक दिन पहले, ख्वाजा मुहम्मद आसिफ को CNN के साथ एक इंटरव्यू में घेरा गया था। उनसे भारतीय जेट विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावों के बारे में पूछा गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास दावों का समर्थन करने के लिए सबूत हैं, तो आसिफ ने सोशल मीडिया पोस्ट की ओर इशारा किया। उनका कहना था कि उन्हें सोशल मीडिया से इस बात की जानकारी मिली।