
नितिन नबीन
West Bengal Election: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में चल रही बैठकों के बीच नितिन नबीन ने चुनावी राज्यों को लेकर अलग से करीब आठ घंटे लंबी बैठक की। इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान चुनावी राज्यों के लिए रणनीति बनाई गई, जिसमें चुनाव से पहले बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करने पर खास जोर दिया गया।
खबरों के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन ने सभी नेताओं से राज्यवार चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट ली। इसके बाद नेताओं को चुनावी अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, “नेतृत्व बदलता है, आदर्श नहीं बदलते। सभी को पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए और मेहनत से काम करना होगा।”
नितिन नबीन ने कहा, “जिन राज्यों में हमारी सरकार नहीं है, वहां बूथ स्तर तक लगातार मेहनत कर सरकार बनानी है। जहां सरकार है, वहां संगठन को और सशक्त करना है। साथ ही संगठन स्तर पर चल रहे अभियानों को और गति देनी है। SIR, विकसित भारत, राम जी कानून पर अभियान और मन की बात जैसे कार्यक्रमों को और व्यापक बनाना है।”
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन इस महीने के अंत में पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई अहम बैठकें भी करेंगे। इन बैठकों का मकसद चुनाव से पहले संगठन की स्थिति को समझना और पार्टी की ताकत का आकलन करना होगा।
यह भी पढ़ें- नोएडा इंजीनियर मौत मामले में दूसरी FIR, 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज
नितिन नबीन ने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाले आगामी चुनावों से पहले राज्यों में “जनसांख्यिकीय बदलावों” पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण वहां परिस्थितियां किस तरह बदली हैं। यह हमारे लिए एक चुनौती है, लेकिन मुझे भरोसा है कि बीजेपी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और संघर्ष के साथ इन पांचों राज्यों में मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे।”






