नीट पेपर लीक मामला
नई दिल्ली: नीट विवाद को बाते कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब लगातार रूप से सीबीआई एक्शन में आती हुई नजर आ रही है। जहां नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन और गिरफ्तारियां की हैं। जिसमें इस विवाद का मास्टरमाइंड भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार भरतपुर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के छात्र हैं।
गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों में दो सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे। इसके अलावा शशि कुमार पासवान नीट पेपर लीक मामले का सरगना है। वह हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चोरी करने में मदद करने वाले पहले गिरफ्तार पंकज उर्फ आदित्य का साथी है। ये सभी परीक्षा के दिन 5 मई की सुबह पेपर सॉल्व करने के लिए हजारीबाग में मौजूद थे।
लगभग दो महीनों से चल रहा नीट विवाद को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल है जिसमें एक ये कि इस विवाद का जिम्मेदार कौन है? इसी मामले में आज ऐसी खबर सामने आ रही है कि सीबीआई ने इस मामले का जिम्मेदार मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार माने तो शनिवार को सीबीआई ने ‘मास्टरमाइंड’ बीटेक स्नातक और ‘सॉल्वर’ के रूप में काम करने वाले दो एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता
जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना कुछ दिनों पहले सीबीआई द्वारा कथित लीक के सिलसिले में पटना एम्स से चार एमबीबीएस छात्रों को हिरासत में लेने के बाद हुई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि चारों एमबीबीएस छात्रों पर कथित पेपर लीक मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के गिरोह द्वारा पेपर सॉल्व करने का काम करने का संदेह है।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई चौैकन्नी हो गई है। जहां इससे पहले सीबीआई ने रांची रिम्स मेडिकल कॉलेज से सुरभि कुमारी नाम की छात्रा और सुरेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। इनसे पहले पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्रों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पटना के भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो मेडिकल छात्रों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड में कांग्रेस की हार क्यों, जानिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में क्या निकला?
इसके साथ ही सीबीआई सूत्रों ने कहा कि तकनीकी निगरानी ने परीक्षा के दिन हजारीबाग में उनकी उपस्थिति की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है। वह मास्टरमाइंड को हर तरह की सहायता प्रदान कर रहा था।