
आज सोने-चांदी का भाव (सोर्स-सोशल मीडिया)
Weekly gold price hike India: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए निवेशकों को हैरान कर दिया है। भूराजनीतिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 11 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली सहित देश के प्रमुख महानगरों में सोने के दाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैदा हुए नए संकटों ने घरेलू स्तर पर कीमतों को नियंत्रित करने वाले कारकों को पूरी तरह प्रभावित किया है।
साप्ताहिक आधार पर विश्लेषण करें तो 24 कैरेट सोने की कीमतों में 4640 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी मजबूती देखी गई है। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में भी 4250 रूपये का उछाल दर्ज किया गया है, जिससे आम खरीदारों की जेब पर बोझ बढ़ा है। चांदी की स्थिति और भी चौंकाने वाली है, जिसमें एक ही सप्ताह के भीतर 19000 रूपये की बंपर तेजी आई है।
राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 140610 रूपये और 22 कैरेट सोना 128900 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 140460 रूपये और 22 कैरेट की 128750 रूपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी कीमतें दिल्ली के समान ऊंचे स्तरों पर बनी हुई हैं।
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष ने वैश्विक निवेशकों को सोने की ओर भागने पर मजबूर कर दिया है। अमेरिकी सेना द्वारा निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है, जिससे मांग बढ़ी है। सुरक्षित निवेश एसेट्स की बढ़ती भूख के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4479.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को खरीदने या कब्जे में लेने संबंधी बयानों ने यूरोपीय देशों के साथ तनाव बढ़ा दिया है। डेनमार्क द्वारा सैन्य ताकत के इस्तेमाल की चेतावनी ने बाजार में अटकलों और डर का माहौल तैयार कर दिया है जिसका सीधा असर धातु की कीमतों पर पड़ा है। वैश्विक राजनीति में इस तरह की अस्थिरता हमेशा सोने को मजबूती प्रदान करती है क्योंकि निवेशक मुद्रा के बजाय धातुओं पर भरोसा करते हैं।
यह भी पढ़ें: Personal Loan लेते समय न करें ये गलती: सिर्फ ब्याज दर ही नहीं, इन छिपे हुए चार्जेस पर भी दें ध्यान
चांदी की कीमतों ने इस सप्ताह सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 260000 रुपये प्रति किलोग्राम का जादुई आंकड़ा छू लिया है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 76.92 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है जो औद्योगिक और निवेश मांग को दर्शाता है। चांदी में आई इस 19000 रुपये की तेजी ने इसे इस साल की सबसे अधिक मुनाफा देने वाली धातु बना दिया है।






