
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, फोटो- सोशल मीडिया
Indian Railways Year of Reforms 2026: भारतीय रेल ने वर्ष 2026 को बदलाव के ऐतिहासिक वर्ष के रूप में चुनने का संकल्प लिया है। रेल भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में तय हुआ कि ’52 Weeks, 52 Reforms’ के तहत हर सप्ताह एक ठोस सुधार जमीन पर उतारा जाएगा, जिससे सुरक्षा, तकनीक और यात्री अनुभव में आमूलचूल परिवर्तन आएगा।
भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मोर्चे पर पिछले दशक में ऐतिहासिक प्रगति की है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014-15 में जहां 135 गंभीर ट्रेन दुर्घटनाएं हुई थीं, वहीं 2025-26 में यह संख्या घटकर महज 11 रह गई है, जो लगभग 90 प्रतिशत की कमी दर्शाती है। अब रेलवे का लक्ष्य इस संख्या को सिंगल डिजिट (इकाई अंक) में लाना है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अत्याधुनिक तकनीक का व्यापक उपयोग किया जाएगा। एआई सिस्टम के जरिए ट्रैक, कोच और इंजन की निरंतर निगरानी की जाएगी, जिससे संभावित खराबी का पहले ही अनुमान लगाकर हादसों को रोका जा सके।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, 2026 रेलवे के कायाकल्प का साल होगा। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सुधारों की यह प्रक्रिया केवल नीतियों तक सीमित नहीं रहेगी। प्रत्येक सप्ताह एक नया सुधार लागू किया जाएगा, जिसमें स्मार्ट मेंटेनेंस, प्रेडिक्टिव सेफ्टी और डिजिटल ऑपरेशंस शामिल होंगे। इसके साथ ही, रेल कर्मचारियों के लिए टैलेंट मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट के नवाचारपूर्ण तरीके अपनाए जाएंगे ताकि एक तकनीक-समर्थ मानवबल तैयार हो सके।
यात्रियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण नई ट्रेनों का परिचालन होगा। 17 जनवरी 2026 को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (स्लीपर) का उद्घाटन किया जाएगा, जो मालदा टाउन, कामाख्या जंक्शन और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन अपनी सेवाएं देगी। इसके अतिरिक्त, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में छह साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत भी की जाएगी, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। यात्रियों के खानपान, स्वच्छता और ऑनबोर्ड सेवाओं में भी सुधार को प्राथमिकता दी गई है।

रेलवे अब देश के युवाओं और स्टार्टअप्स को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। इसके लिए एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से स्टार्टअप रेलवे की समस्याओं के लिए तकनीकी समाधान पेश कर सकेंगे। यह पहल न केवल नवाचार को बढ़ावा देगी, बल्कि रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी और दक्षता को भी बढ़ाएगी। रेलवे का यह नया स्वरूप सुरक्षित, स्मार्ट और पूरी तरह से यात्री-केंद्रित होने वाला है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि रेलवे 17 और 18 जनवरी 2026 से नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे क्षेत्र में 6 साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। नए साल में रेल सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हाथों में डमरू और 108 घोड़ो का जुलूस, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर कुछ इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी






