पवन खेड़ा ने बीजेपी पर बोला हमला (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे जुबानी मुठभेड़ में कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ये दावा मध्य प्रदेश के इंदौरा में प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान आया है। जहां खेड़ा ने कहा कि समझौता नहीं करने के अपने कथित रुख के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठजोड़ की राजनीति कर ही नहीं सकती इसीलिए उसकी सरकार जल्द ही गिर जाएगी।
ये भी पढ़ें:-कोलकाता मर्डर केस: डॉक्टर हत्या मामले में आया नया मोड़, CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया गिरफ्तार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंदौर में प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करती हुई नहीं दिख रही है। इस दावे के आधार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महज 240 सीटों पर सिमटने के कारण भाजपा का आत्मविश्वास खत्म हो चुका है।
पवन खेड़ा ने कहा कि जब आप (भाजपा) समझौता करना नहीं चाहते, तो आप गठबंधन की राजनीति कर ही नहीं सकते। अभी शुरुआत हुई है। आने वाले कुछ महीनों में आपको जवाब मिलेगा।” खेड़ा ने यह भी कहा कि अगर भाजपा विपक्षी दलों को तोड़ने की पुरानी गलतियां दोहराएगी, तो उसे बहुत जल्द इसका “खामियाजा” भुगतना पडे़गा।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की बहाली का चुनावी वादा करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिलाने को लेकर कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के हमलों पर पवन खेड़ा ने कहा कि आप (भाजपा) किसी भी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को लेकर दूसरी राष्ट्रीय पार्टी पर सवाल कैसे उठा सकते हैं? आप हमारा न्यूनतम साझा कार्यक्रम आने दीजिए। आप इस कार्यक्रम पर सवाल उठाइए जिस पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:-बीजेपी सदस्यता अभियान में गरजे पीएम मोदी, कहा- बीजेपी को बनाने के लिए लोगों ने अपने जीवन खपाया
खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने उस पीडीपी के साथ हाथ मिलाया था जिसने अपने चुनावी घोषणापत्र में कथित रूप से कहा था कि इस सरहदी सूबे में भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की मुद्राएं चलनी चाहिए।