
हर्षवर्धन सपकाल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Harshwardhan Sapkal Statement: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पूर्णकालिक गृह मंत्री के अभाव में अपराध बेलगाम हो गए हैं। अकोला में कांग्रेस नेता हिदायतुल्ला पटेल की हत्या को उन्होंने इसी प्रशासनिक विफलता का नतीजा बताया।
अमरावती में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने अकोला में पार्टी नेता हिदायतुल्ला पटेल की हत्या पर गहरा दुख जताया। उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।
कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में हिंसक अपराध, नशे की तस्करी, अवैध रेत खनन और जमीन हड़पने वाले गिरोह बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध अब शहरों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि गांवों तक फैल चुके हैं, जो राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को दर्शाता है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि हिदायतुल्ला पटेल की हत्या इस बात का सबूत है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। यह हालात इसलिए बने हैं क्योंकि महाराष्ट्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं है।” उन्होंने इसे सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही बताया।
पुलिस के अनुसार, अकोला जिले के अकोट तालुका के मोहला गांव में मंगलवार दोपहर नमाज अदा करने के बाद पटेल पर पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल पटेल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में ‘सत्ता की सर्कस’: कहीं ओवैसी की AIMIM बनी BJP की साथी, तो कहीं कांग्रेस से मिलाया हाथ
सपकाल ने सत्ताधारी दल पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में खुलेआम पैसों का इस्तेमाल, फर्जी मतदान और बड़े पैमाने पर नकदी बांटी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी उम्मीदवारों को धमकाकर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष पर बिना मुकाबले जीत सुनिश्चित कराने का आरोप लगाया। सपकाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को संविधान का संरक्षक होना चाहिए, लेकिन उनका व्यवहार बेहद चिंताजनक रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा और एआईएमआईएम को “एक ही सिक्के के दो पहलू” बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता एआईएमआईएम को उम्मीदवार उतारने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी टीम’ करार दिया।






