
नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)
Lok Sabha Elections Survey: 2024 के लोकसभा चुनावों में NDA सरकार ने जीत हासिल की और लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई। हालांकि, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया। अब एक नया सर्वे सामने आया है जिसमें बताया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो देश में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी।
इंडिया टुडे के मूड ऑफ न नेशन सर्वे के अनुसार, यदि आज चुनाव होते हैं तो एनडीए गठबंधन को जबरदस्त जीत हासिल होगी। इतना ही नहीं भाजपा अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगी। जबकि, कांग्रेस की सीटें 2024 के मुकाबले कम हो जाएंगी। इस लिहाज से देखें तो अभी भी जनता नरेंद्र मोदी को ही पीएम की कुर्सी पर देखना चाहती है।
सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 287 सीटें, कांग्रेस को 80 और दूसरी पार्टियों को 176 सीटें मिलने का अनुमान है। NDA को 352 सीटें, INDIA गठबंधन को 182 और दूसरी पार्टियों को 9 सीटें मिलने की उम्मीद है। यानी 2024 के चुनावों की तुलना में इसमें बढ़ोतरी भी हुई है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं।
बात करें गठबंधन वाइज वोट प्रतिशत की तो सर्वे के अनुसार, एनडीए को 47 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक को महज 39 प्रतिशत वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जाने का अनुमान जताया गया है।
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा था। एनडीए गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब जरूर रहा, लेकिन भाजपा ने जो उम्मीद लगाई थी नतीजे उसके मुताबिक नहीं आए थे। इलेक्शन के दौरान ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया गया था, लेकिन नतीजों में भाजपा को बहुमत तक नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: केरल में CM की कुर्सी चाहते हैं शशि थरूर? राहुल-खड़गे के साथ हुई 90 मिनट की मीटिंग, हाईकमान से बन गई बात!
हालांकि इसके बाद राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बिहार, दिल्ली और हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए को जीत हासिल हुई। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी बेहदतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था।






