मुख़्तार अब्बास नकवी [स्रोत : सोशल मीडिया]
नई दिल्ली: मुख्तार अब्बास नकवी ने बहराइच में हुई हिंसा को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर समाज को सुरक्षित करना है, तो इस तरह के बलवाई और दंगाइयों की ठुकाई और कुटाई देश के हित में है। नकवी ने आगे कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई का उद्देश्य समाज में शांति स्थापित करना और दंगाइयों को कड़ी सजा देना है।
नकवी ने बहराइच में हुई हिंसा और उसके बाद एनकाउंटर को लेकर भी बातचीत कि जिसमें उन्होंने एक सभ्य समाज के भीतर दंगाइयों को किसी तरह का कोई स्थान न दिए जाने की बात कही। बता दे कि बहराइच में हुई भयावह हिंसा के दौरान कई लोगों के बीच मारपीट और विवाद हुए जिससे निपटने में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
“दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई” में ही है समाज के सौहार्द, सुरक्षा की भलाई। “बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम” की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा। #BJPSadasyata2024 @BJP4India @BJP4UP @BJP4RampurUP pic.twitter.com/1MnK3WI2TW
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) October 18, 2024
हिंसा पर बोलते हुए मुख्तार अब्बास सकरी ने कहा कि दंगाई और बलवाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है, हमारा समाज जब तक सुरक्षित नहीं होगा तब तक विकास और शांति संभव नहीं है इसीलिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने से ही समाज में स्थिरता, शांति और सुरक्षा स्थापित की जा सकती है।
आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है। दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। #BJPSadasyata2024 @BJP4India @BJP4UP… pic.twitter.com/GprKhvhMtT
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) October 18, 2024
बता दें कि बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हुआ था, जिसने धीरे-धीरे एक स्याह सांप्रदायिक दंगे का रूप ले लिया। हिंसा की आग ऐसी फैली की इसमें राम गोपाल मिश्रा नाम का युवक अपनी जान गंवा बैठा। दंगाईयो ने रामगोपाल को तालिबानी सजा देते हुए पहले उसपर बन्दुक से फायर किया और फिर उसकी उंगलियों के नाख़ून उखाड़े फिर एक-एक कर यातनाओं की सारी हदें पार कर दी।
रामगोपाल की पोस्टमार्टम में कई चौकाने वाले खुलासे हुए, जिससे जानने वाला हर शख्स सिहर उठा। रामगोपाल के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने रामगोपाल की हत्या के मामले में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने रामगोपाल पर बारह बोर की गन से फायर किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जरूर पढ़े : MP: चाइनीज़ मांझे से युवक की गर्दन कटी, हालत गंभीर
इस जघन्य हत्याकांड के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रामगोपाल के परिवार से भी मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी तथा किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। हिंसा के बाद इ बहराइच में भारी फाॅर्स तैनात है और जल्द शांति कायम करने के प्रयास लगातार जारी है।