प्रतीकात्मक तस्वीर [चाइनीज़ मांझा]
भोपाल: पतंग उड़ाने में जानलेवा चाइनीज़ मांझे के इस्तेमाल पर पाबन्दी है, इसके बावजूद मांझे का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है तथा खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसका ताज़ा मामला सामने आया है, मध्यप्रदेश के खंडवा में। जहां एक बाइक सवार युवक चाइनीज़ मांझे की चपेट में आ गया।
मांझे से युवक की गर्दन में गंभीर चोट आई है, वहीं होंठ कट गए तो एक उंगली भी लटक गई है। घायल हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है, कि युवक ड्राइवरी करता है, जो कि नाइट ड्यूटी के लिए गांव से शहर आ रहा था। तभी रास्ते में पंतग का मांझा गर्दन पर आकर फंस गया।
इसे भी पढ़े: Bahraich Violence: हिंसा के 31 आरोपी अरेस्ट, मुख्य आरोपी के घर बुलडोज़र एक्शन की तैयारी?
घायल युवक पंधाना तहसील के ग्राम आरूद का निवासी शुभम कुमरावत (28) है। घटना पंधाना रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल और आबना नदी के बीच हुई। इसी मार्ग पर महिंद्रा शोरुम के पास रहने वाले महेंद्र लाड़ का कहना है, कि शुभम अपने गांव आरूद से उन्हीं के पास आ रहा था। वह उनकी गाड़ी चलाता है। घटनास्थल और उनकी दुकान के बीच 200 मीटर का फासला है। युवक लहूलुहान हालत में उनके पास पहुंचा। जिसे हम तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए।
इसे भी पढ़े: फेक न्यूज़ है अभिषेक बच्चन और निमरत कौर वाली खबर की पोस्ट, टीम ने किया दावा
पाबन्दी के बावजूद खुलेआम बिक्री
पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे के इस्तेमाल तथा इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद हर जगह मकर संक्रांति आने से पहले ही मांझे की दुकानें सज जाती हैं और खुलेआम जालवा चाइनीज मांझा बिकता है, जिसके खिलाफ नियमित तथा सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
मांझे से मौत का खतरा
चाइनीज़ मांझे से गर्दन कट जाने के कारण कई बार मौत होने के मामले देशभर से सामने आये है। इसलिए इसके इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है, इसके बावजूद यह जानलेवा मांझा पतंग मार्केट में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पतंग के शौक़ीन एक-दूसरे की पतंग काटने के चक्कर में बड़े हादसों को भी अंजाम दे देते है।