
मल्लिकार्जुन खरगे
Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए ताजे बयान पर तंज कसा है। उन्होंने हिंदी फिल्म का डायलॉग मारते हुए कटाक्ष किया। खरगे ने कहा, “ट्रंप ने यह कहने की कोशिश की है कि रूस से तेल की खरीद घटाने पर मोगैम्बो खुश हुआ, लेकिन सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने क्यों झुके हुए हैं?” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत झुकने वाला देश नहीं है।
ट्रंप ने रूस से भारत द्वारा कच्चे तेल की खरीद में कथित कमी से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि मैं रूस से तेल की खरीद से खुश नहीं हूं, और उन्हें खुश करना जरूरी है।”
ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खरगे ने 1987 की हिंदी फिल्म मिस्टर इंडिया के चर्चित डायलॉग “मोगैम्बो खुश हुआ” का हवाला देते हुए कटाक्ष किया। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैम्बो का किरदार निभाया था, और अनिल कपूर तथा श्रीदेवी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। खरगे ने कहा, “मिस्टर इंडिया फिल्म में एक डायलॉग है, मोगैम्बो खुश हुआ। ट्रंप ने भी कुछ वैसा ही कहने की कोशिश की है। ऐसी सोच रखने वाले लोग डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारत झुकने वाला नहीं है।” उन्होंने यह भी सवाल किया, “लेकिन मोदी जी उनके सामने नाक क्यों रगड़ रहे हैं, मुझे यह समझ में नहीं आता।”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रंप के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “व्हाइट हाउस में बैठे प्रधानमंत्री के अच्छे दोस्त भारत के प्रति कभी गरम, कभी नरम रवैया बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने फिर से धमकी दी है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता, तो अमेरिका भारत से होने वाले आयात पर अधिक शुल्क लगाएगा।”
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “नमस्ते ट्रंप, हाउडी मोदी जैसे आयोजन, (जबरन) गले मिलना और अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ में किए गए सभी सोशल मीडिया पोस्ट का कोई खास असर नहीं पड़ा।”
रविवार को फ्लोरिडा से वॉशिंगटन डीसी जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत मूल रूप से मुझे खुश करना चाहता था। मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं, वह अच्छे व्यक्ति हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था और मुझे खुश करना जरूरी था। वे व्यापार करते हैं, और हम उन पर जल्दी ही टैरिफ बढ़ा सकते हैं। यह उनके लिए बहुत बुरा होगा।”
यह भी पढ़ें- ‘मैं ट्रेंड वकील, खुद पैरवी करुंगी….गायब हो जाइए ज्ञानेश कुमार’, SIR से मौतों पर भड़कीं ममता दीदी
ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के बयान के बाद आई, जो एयर फोर्स वन में उनके साथ मौजूद थे। ग्राहम ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के कारण ही भारत अब रूस से काफी कम तेल खरीद रहा है। ग्राहम ने अपने टैरिफ संबंधी विधेयक का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें रूस से तेल खरीदने वाले देशों से होने वाले आयात पर 500 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रावधान है।






