mahanagar-gas-pipeline
ठाणे: दही हांडी त्योहार के दिन मुलुंड एवं ठाणे शहर के कोपरी इलाके में पाइपलाइन लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति ठप होने की वजह से लोगों को बहुत अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। महानगर गैस कंपनी की पाइपलाइन में खराबी का खामियाजा लगभग 20 ग्राहकों को भुगतना पड़ा है। 20 हजार घरों में चूल्हा तक नहीं जला, शाम को जब गैस की आपूर्ति बहल हुई तब लोगों का टेंशन ख़त्म हुआ।