केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (सौ. सोशल मीडिया)
Chief Minister Pinarayi Vijayan: गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं। संघ के शताब्दी समारोह को लेकर केरल के मुख्यमंत्री और CPI(M) नेता पिनाराई विजयन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने संघ की इजरायल के जायोनीवादियों से तुलना करते हुए दोनों को ‘जुड़वां भाई’ बताया है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह बयान कन्नूर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। इस दौरान सीएम पिनाराई ने न सिर्फ आरएसएस पर हमला बोला बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का विनम्र सेवक बताया।
स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह मनाने के केंद्र सरकार के कदम की आलोचना करते हुए पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, आरएसएस की शताब्दी मनाने के लिए डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी करना हमारे संविधान का घोर अपमान है। इससे ऐसे संगठन को मान्यता मिल रही है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया और जो उपनिवेशवाद की रणनीति के अनुरूप एक विभाजनकारी विचारधारा को बढ़ावा देता है। यह राष्ट्रीय सम्मान हमारे सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों और उनके द्वारा देखे गए धर्मनिरपेक्ष, एकजुट भारत की यादों पर सीधा हमला है।
Commemorating the RSS centenary with a postage stamp and a 100 rupee coin is a grave insult to our Constitution. It legitimises an organisation that abstained from the freedom struggle, promoting a divisive ideology that aligned with the colonial strategy. This national honour is… — Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) October 1, 2025
इसके साथ ही सीएम पिनाराई ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विनम्र सेवक हैं। इस बात का पता ऐसे चलता है कि जब ट्रंप प्रशासन ने हथकड़ी लगाकर देशवासियों को भारत वापस भेजा था, वीजा शुल्क भी बढ़ाया था, उस समय मोदी ने ट्रंप के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। इतना ही नहीं, बल्कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाया था, तब भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीएम ने कहा कि देश में हमने कुछ ऐसे शासक देखे हैं, जो विनम्र सेवक बन जाते है।
ये भी पढ़ें : पहलगाम से दोस्तों और दुश्मनों की सच्चाई का पता लग गई, RSS के शताब्दी उत्सव में बोले मोहन भागवत
बता दें कि, 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने 100 साल पूरे होने पर विजयदशमी के अवसर पर नागपुर में संघ संगठन के मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 20 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक और कई बड़े नेता शामिल हुए। संघ के शताब्दी समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लेख लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि संघ का प्रथम उद्देश्य राष्ट्र का विकास है।