
6 जनवरी को कर्नाटक में होगा बड़ा खेला? डीके शिवकुमार बनेंगे सीएम (फोटो- सोशल मीडिया)
DK Shivakumar Take CM Position Oath on 6th January: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। कांग्रेस के गलियारों में थोड़ी शांति दिख रही थी, लेकिन अब एक विधायक के दावे ने सबको चौंका कर रख दिया है। रामनगर से कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आगामी 6 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। इस बयान ने न केवल पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है, बल्कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खेमे में भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं। क्या वाकई सत्ता परिवर्तन होने वाला है, यह सवाल अब हर किसी की जुबान पर है।
हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि सिद्धारमैया को अब डीके शिवकुमार के लिए कुर्सी खाली कर देनी चाहिए। उन्होंने 99 प्रतिशत संभावना जताई है कि तारीख 6 जनवरी ही होगी, हालांकि यह 9 जनवरी भी हो सकती है। जब उनसे इस तारीख का खास महत्व पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह बस एक नंबर है जो हर कोई कह रहा है। हुसैन, जो डीके शिवकुमार के कट्टर समर्थक माने जाते हैं, लंबे समय से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में हाईकमान के दखल के बाद दोनों बड़े नेताओं के बीच सुलह की कोशिशें देखी गई थीं।
पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक कांग्रेस में सीएम की कुर्सी के लिए रस्साकशी जगजाहिर है। सिद्धारमैया और शिवकुमार के समर्थक आए दिन आमने-सामने होते रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की सख्ती के बाद दोनों नेताओं ने अपने तेवर नरम किए थे और एक-दूसरे के घर नाश्ते पर जाकर एकता का संदेश देने की कोशिश की थी। ऐसा लग रहा था कि अब बयानबाजी का दौर थम जाएगा, लेकिन विधायक हुसैन के इस नए और सटीक तारीख वाले दावे ने आग में घी डालने का काम किया है। इस दावे के बाद निश्चित रूप से आने वाले दिनों में राज्य का सियासी पारा चढ़ना तय है।
यह भी पढ़ें: केरल में हार गईं सोनिया गांधी, पूरे देश में मचा था सियासी शोर; जानें कैसे ढहाई कांग्रेस की विरासत
इस सियासी ड्रामे के बीच विपक्ष भी पीछे नहीं है। रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी. सोमन्ना ने एक नया ही राग छेड़ दिया है। तुमकुरु में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए गृह मंत्री जी. परमेश्वर का समर्थन करेंगे। सोमन्ना ने कहा कि परमेश्वर को सिर्फ गृह मंत्री बनकर नहीं रहना चाहिए, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि परमेश्वर यहीं रुक जाएंगे। उन्होंने कहा कि तुमकुरु के लोग उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। भाजपा सांसद के इस बयान को कांग्रेस के भीतर और फूट डालने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।






