
अपनी मां राबड़ी, बहन रोहिणी आचार्य के साथ तेजस्वी यादव। फाइल फोटो-सोशल मीडिया
Nishikant Dubey Attacked Tejashwi Yadav: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की घर की लड़ाई पर देशभर के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट करके और पत्रकारों को बाइट देकर परिवार की कलह को दुनिया को सामने ला दिया है। उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहिणी के आरोपों के बाद लालू एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लालू पर हमला बोला है। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए तेजस्वी पर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट कर हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्ट में तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से कर दी। लिखा-औरंगजेब और तेजस्वी यादव में क्या समानता है?
निशिकांत दुबे ने रोहिणी आचार्य के नए पोस्ट को शेयर कर लिखा, यह है तेजस्वी यादव जी का सच। पूत कपूत तो का धन संचय। सामाजिक न्याय का योद्धा ने अपने घर को तहस नहस कर दिया। बता दें, जब लालू ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी पार्टी और घर से छह साल के लिए निकाला तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं।
औरंगज़ेब और तेजस्वी यादव में क्या समानता है? — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 16, 2025
यह है तेजस्वी यादव जी का सच। पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय। सामाजिक न्याय का योद्धा ने अपने घर को तहस नहस कर दिया https://t.co/qauFuM0Sqs — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 16, 2025
निशिकांत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर समीक्षा करने की बात कही थी। बीजेपी सांसद ने लिखा, समीक्षा आपको 2010 की भी करनी चाहिए, जब बिहार में मनमोहन सिंह जी ने ईवीएम से और @ECISVEEP चुनाव आयोग ने एसआईआर कर हमारे गठबंधन को 206 सीट दिलवाया था । राहुल गांधी जी नाच ना जाने आंगन टेढ़ा।
यह भी पढ़ें: उस रात लालू परिवार में आखिर क्या हुआ? रोहिणी को किसने दिखाया चप्पल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवार में सिर फुटव्वल जारी है। रोहिणी आचार्य के अचानक राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से दूरी बनाने के ऐलान पर प्रदेश की सियासी गलियारों में कई चर्चाएं शुरू कर दी हैं। लालू की लाडली ने शनिवार को खुलकर तेजस्वी के करीबी संजय यादव और रमीज नेमत पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसके बाद सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई।






