IPL 2025 Auction: आज 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
मुंबईः बहुप्रतीक्षित दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी की तारीख का ऐलान हो गया है। इस बार की निलामी प्रक्रिया साऊदी अरब में 24 और 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पूरा कार्यक्रम जेद्दा के आबादी अल जोहर एरिना में होगा। वहीं यहां से 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल शांगरी-ला में खिलाड़ियों व अन्य लोगों के रहने प्रबंध रहेगा।
इडियन प्रीमियर लीग अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि उनकी संचालन टीम वीजा और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं के लिए सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ के संपर्क में रहेगी।
ये भी पढ़ें– 17 साल बाद एक टीम में खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, फिर शुरू होगा यह टूर्नामेंट!
बता दें कि इस बार आईपीएल की निलामी और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट टकरा गया है। दोनों टीमों के बीच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस बार ऑक्शन में देश-विदेश से कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।जिसमें 1165 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 409 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस मेगा ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी जिनका इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है।
आईपीएल ऑक्शन 2025 में भारत के कई स्टार क्रिकेटर हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। अब सभी 10 टीमें उन्हें अपने खेमें लेना चाहेंगी। जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय सितारे शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेट के सितारे निलामी में उतरेंगे। सभी फ्रेंचाइजी ने हाल में अपनी रिटेंसन लिस्ट जारी की थी। लेकिन नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी।
ये भी पढ़ें-ICC ODI Ranking: हरमनप्रीत कौर ने की टॉप-10 में एंट्री, मंधाना की पोजीशन बरकरार
बता दें कि हर साल टी 20 क्रिकेट ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसलिए सभी टीमों की उन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में बल्ले या गेंद से कमाल किया था। उस लिस्ट में कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी होंगे। इस भारतीय व विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी निलामी का हिस्सा होंगे।