हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि शेयरधारक स्मृति मंधाना ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा। न्यूजीलैंड की प्रीति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी गेंद पर 63 गेंदों पर 59 रन बनाकर मैच और भारतीय टीम के साथ सीरीज जीत ली। यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियन का हिस्सा थी जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।
इसी मैच में 100 रनों की शानदार पारी खेलने वाली बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना को 23 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है और वह कुल 728 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके और तीसरे स्थान पर मौजूद पुरातत्व स्थल की कप्तान चमारी अटापट्टू के बीच सिर्फ पांच रेटिंग अंकों का अंतर है। इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रैंट 760 रेटिंग अंकों के साथ इस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
🇮🇳 Harmanpreet Kaur returns to the top ten, climbing up three spots! 📈
Smriti Mandhana maintains her fourth spot in the rankings! pic.twitter.com/5FtxDfJGNI
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) November 5, 2024
भारतीय बल्लेबाज यास्तिका भाटिया तीन पायदान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि सीरीज के तीसरे मैच में 86 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की ब्रुक हैलीडे 12 पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस सूची में दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजों की सूची में 703 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। उन्होंने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 39 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें- पंजाब किंग्स ने किया रिलीज तो अर्शदीप सिंह ने की ये हरकत, अब कभी नहीं होगी प्रीति जिंटा की टीम में वापसी!
भारतीय टीम की विशेषज्ञ रेणुका सिंह (चार पायदान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर), साइमा ठाकुर (20 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त 77वें स्थान पर) और प्रिया मिश्रा (छह पायदान ऊपर चढ़कर 83वें स्थान पर) उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस रैंकिंग में अपने स्थान में सुधार किया है। भारतीय टीम 25 अंकों के साथ आईसीसी महिला रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 21 मैचों में 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया (18 मैच) और इंग्लैंड (21 मैच) समान 28 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।