केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
नई दिल्ली: देश की सीमाओं पर अभी भयंकर तनावपूर्ण हालात हैं और सुरक्षाबल हर तरह की तैयारी के साथ मोर्चे पर तैनात हैं, ऐसे वक्त में किसानों और आम नागरिकों के लिए राहत की एक खबर आई है। सरकार ने आश्वस्त किया है कि भारत खाद्य सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सक्षम है। अनाज के भंडार भरे हुए हैं और देश में गेहूं, चावल सहित सभी आवश्यक खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। वहीं, आतंक के खिलाफ भारत का रुख अब और स्पष्ट हो गया है। हम आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन आम नागरिकों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि क्षेत्र को लेकर भी सरकार पूरी तरह सजग है। सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनो अपना काम कर रहे हैं। किसान और विज्ञान दोनों मिलकर काम कर रहे है जिससे खेतों में काम कर रहे किसान के लिए विशेषज्ञ यह सुनिश्चित कर सकें कि उत्पादन पर कोई असर न पड़े। देश की खाद्य आपूर्ति प्रणाली मजबूत बनी रहे, इसके लिए केंद्र हर स्तर पर निगरानी कर रहा है। जिम्मेदारी केवल खाद्य भंडार भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि उसे सुरक्षित और निरंतर बनाए रखना भी सरकार की प्राथमिकता है।
#WATCH | Delhi | Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, “…We will not spare the terrorists; we attacked the terror hotspots but not the civilians…As the agriculture department, our responsibility is to ensure food security. Our agricultural reserves are full. Whether… pic.twitter.com/3qq607ylQ0
— ANI (@ANI) May 9, 2025
आतंक पर स्पष्ट संदेश
भारत ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई विशेष रूप से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की जा रही है, जिससे आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। यह रणनीति दुनिया के सामने भारत की जवाबदेही और संवेदनशीलता को भी दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के होंगे 3 टुकड़े! अब हाथ से जाएगा PoK और बलूचिस्तान, मीर यार कर रहे हैं दावा
खेती की जमीन पर भी सुरक्षा का कवच
जहां एक ओर सैनिक सीमा पर चौकसी बरत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिक खेतों में किसानों के साथ खड़े हैं। मौसम, उत्पादन और आपूर्ति की हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की आपात परिस्थिति में भी देश के नागरिकों को अनाज की कमी का सामना न करना पड़े।