सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, मूसलाधार बारिश एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ाने वाली है। महाराष्ट्र में कल यानी 15 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यहां अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कल हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं, जबकि आमतौर पर यह 17 सितंबर को वापस चला जाता है।
दिल्ली में कल यानी 15 सितंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, कुछ इलाकों में पारा चढ़ सकता है। गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है।
यूपी में कल यानी 15 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। वहीं, बिहार के कई जिलों में कल यानी 15 सितंबर को बारिश कहर बरपाने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, सुपौल में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 15 सितंबर को महाराष्ट्र और गोवा में बहुत भारी बारिश की संभावना है। यहां बारिश का यह सिलसिला लगातार तीन दिनों तक जारी रहने वाला है। मध्य प्रदेश में कल यानी 15 सितंबर को बारिश एक बार फिर परेशान करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, देवास, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, धार, सीहोर और बुरहानपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कल बिहार, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के अलावा हिमालयी पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश में भयंकर बारिश होने वाली है। इन सभी राज्यों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली समेत 15 राज्यों में फिर लौटेगी बारिश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट
उत्तराखंड के कई जिलों में कल यानी 15 सितंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है। बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की कोशिश करनी चाहिए। आईएमडी ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल और कश्मीर को ग्रीन जोन में रखा गया है।