कंगना रनौत के बयान पर सिमरनजीत सिंह ने किया पलटवार (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान मामले में सियासत खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। जहां पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने आज यानी गुरुवार को सांसद कंगना रनौत के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी कर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह का ये बयान कंगना रनौत के किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बलात्कार होने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आई है। सिमरनजीत सिंह ने कहा कि आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है।
ये भी पढ़ें:-डॉक्टर हत्या मामला: चारों तरफ से घिरी ममता सरकार, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी निकाला विरोध प्रदर्शन
पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनदजीत सिंह ने कंगना रनौत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है, ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है। उन्हें इस मामले में काफी अनुभव है।
सिमरनजीत सिंह का ये बयान एक बार फिर सियासी घमासान बढ़ा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर भारत का नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो किसानों का विरोध देश में बांग्लादेश जैसे संकट का रूप ले सकता था।
कंगना रनौत के बयान के बाद जब सियासी घमासान बढ़ा तो बीजेपी ने अपने रनौत को फटकार भी लगाई। जिसके बाद बुधवार को एक विशेष साक्षात्कार में कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें उनकी टिप्पणियों के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा फटकार लगाई गई थी और भविष्य में वे अपने शब्दों के चयन के बारे में अधिक सावधान रहेंगी। उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी नेतृत्व द्वारा फटकार लगाई गई थी और यह मेरे लिए ठीक है। मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी की अंतिम आवाज़ हूँ। मैं इतनी पागल या मूर्ख नहीं हूँ कि ऐसा मानूं।
ये भी पढ़ें:-तेज बारिश से जलमग्न हुआ गुजरात, पीएम मोदी ने सीएम पटेल से बात कर लिया जायजा