Khesari Lal Yadav Trolled For Premanand Maharaj Post Viral
प्रेमानंद महाराज पर पोस्ट कर ट्रोल हुए खेसारी लाल यादव, यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- जिंदगीभर नाच…
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेमानंद महाराज के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
खेसारी लाल यादव, प्रेमानंद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Khesari Lal Yadav Latest Post: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव अपने नए पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। खेसारी ने हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज को लेकर एक बयान साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। दरअसल, खेसारी ने बिना किसी का नाम लिए उन लोगों पर तंज कसा है, जो अपनी छवि सुधारने के लिए महाराज से मिलने पहुंच रहे हैं।
दरअसल, खेसारी ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि “एक अपील- प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग इमेज सुधारने और बनाने के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनकी बातों का अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता। भोरे भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक है।”
एक अपीलप्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग Image Making के लिए वहाँ जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनके बातो को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता ।
उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने सीधे-सीधे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर निशाना साधा है। हाल ही में राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा संग वृंदावन के केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। वहां उन्होंने महाराज को अपनी किडनी दान करने तक की बात कह दी थी, जिसे कई लोगों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
जिंदगी भर लोंडा नाच किया, भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता फैलाया , बिहारियों को शर्म महसूस कराया ओर अब ज्ञान की बाते कर रहा या लौंडियाबाज , पहले अपने अंदर झाक के देख,तुम लोंडा नाच के ही लायक हो, तेरी हैसियत नहीं प्रेमानंद महाराज के बारे में कुछ बोलने का— Indian (@Indian_tech2) August 18, 2025
वहीं, खेसारी का यह पोस्ट अब उन्हें ही घेरने लगा है। कई यूजर्स ने उन पर पलटवार किया और उनकी भोजपुरी फिल्मों व गानों की आलोचना कर डाली। एक यूजर ने लिखा कि “जिंदगी भर लौंडा नाच और अश्लील गानों से समाज को बदनाम किया है और अब ज्ञान बांट रहे हैं। अगर सच में सुधार चाहते हैं तो प्रेमानंद महाराज के चरणों में रहिए।”
यूजर्स ने जमकर लताड़ा
दूसरे ने लिखा कि “आपका बाबा प्रेमानंद पर बयान समझदारी भरा है, लेकिन आपकी खुद की छवि के कारण यह विरोधाभासी लगता है। जिसकी कला में फूहड़ता हो, उसका धर्म-नैतिकता पर प्रवचन देना अटपटा है।”
हालांकि, खेसारी लाल यादव प्रेमानंद महाराज के बड़े भक्त माने जाते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने महाराज पर आधारित एक भक्ति गीत “तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद” रिलीज किया था, जिसे अब तक 5.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Khesari lal yadav trolled for premanand maharaj post viral